सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 12:20:39 PM
Breaking News
Home / खेल / स्मृति मंधाना बनी दूसरी सबसे अधिक शतक लगाने वाली क्रिकेट खिलाड़ी

स्मृति मंधाना बनी दूसरी सबसे अधिक शतक लगाने वाली क्रिकेट खिलाड़ी

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में आज गुरुवार, 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना डी.वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में कर रही है. इस मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने तूफानी शतक ठोका और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. मंधाना ने 95 गेंदों पर 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस शानदार पारी के साथ, स्मृति महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. यह शतक उनके शानदार प्रदर्शन का एक और सबूत है और उन्होंने अपनी पारी की बदौलत टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

मंधाना ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स 

स्मृति मंधाना ने इस शानदार शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. तो आइए जानते हैं कि उन्होंने किन-किन बड़े रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखवाया.

14वां वनडे शतक: स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 14वां शतक लगाया, इसी के साथ मांधना ने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (13 शतक) को पीछे छोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज मेग लैनिंग (15 शतक) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड:  यह स्मृति का इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) को मिलाकर ये 17वां शतक है. इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों के मामले में मेग लैनिंग की बराबरी कर ली है.

विश्व कप में तीसरा शतक: स्मृति मांधना का विश्व कप 2025 में ये पहला शतक और ओवरऑल विश्व कप में का तीसरा शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की बराबरी कर ली है.

विश्व कप में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप: मंधाना ने अपनी ओपनिंग पार्टनर प्रतिका रावल के साथ मिलकर 212 रनों की शानदार साझेदारी की, जो महिला विश्व कप में भारत के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है.

वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के: स्मृति मांधना ने इस साल अब तक 29 छक्के जड़े हैं. उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंनें साल 2017 में 28 छक्‍के लगाए थे. 

साभार : एबीपी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत को दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली 51 रनों से शर्मनाक हार

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 …