शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 01:51:49 AM
Breaking News
Home / खेल / भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा टी20 सीरीज

भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा टी20 सीरीज

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज (IND vs AUS T20 Series) का आगाज 29 अक्टूबर से कैनबरा में होने वाले पहले मैच के साथ होगा. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ी वनडे सीरीज के बाद ही टी20 टीम का हिस्सा बनेंगे. वहीं बाकी खिलाड़ी टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंच गए हैं.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड

मिच मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा.

कब और कहां खेले जाएंगे T20 मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी. इस सीरीज का आखिरी मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा.

  1. पहला मैच- 29 अक्टूबर, कैनबरा
  2. दूसरा मैच- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
  3. तीसरा मैच- 2 नवंबर, होबार्ट
  4. चौथा मैच- 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
  5. पांचवां मैच- 8 नवंबर, ब्रिसबेन

ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारा भारत

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को सौंपी गई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस तीन मैचों की सीरीज के दो मुकाबले हो गए हैं और टीम इंडिया को दोनों मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-0 से आगे है. वहीं वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच सिडनी में खेला जाएगा.

साभार : एबीपी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली ने दिल्ली टीम से विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए दी सहमति

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय सीरीज के बीच विराट कोहली ने …