नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत मंगलवार को हंगामें और आप के विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित करने के साथ हुई. एलजी के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया और इस वजह से आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को सत्र से दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसमें आतिशी भी शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार आज दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रदर्शन पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षा की 14 लंबित रिपोर्ट पेश कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली नवगठित आठंवी विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन इन रिपोर्ट्स को पेश किया गया है. बता दें कि एलजी के अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. दिल्ली विधानसभा सत्र से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए हमारी इस लाइव कॉपी के साथ जुड़े रहें.
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फैसला लिया – एलजी
एलजी सक्सेना ने कहा, मेरी सरकार ने पहले सदन में ही आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का फैसला ले लिया है. इसके तहत 5 लाख रुपये का इलाज केंद्र सरकार और 5 लाख रुपये का इलाज दिल्ली सरकार कराएगी. हर गरीब परिवार की महिला को मात्र 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. होली और दिवाली के मौके पर एक-एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. सभी वरिष्ठ नागरिकों की पैंशन 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये की जाएगी.
मेरी सरकार ‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’ को अपनाएगी – एलजी
एलजी सक्सेना ने कहा, “मेरी सरकार नीतिगत मार्गदर्शन के लिए दस्तावेज के रूप में ‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’ को अपनाएगी और लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी.”
सदन के बाहर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
दिल्ली विधानसभा में आंबेडकर की प्रतिमा के बाहर आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. आतिशी समेत सभी विधायक प्रतिमा के आगे बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आतिशी ने कहा कि हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक भगत सिंह और आंबेडकर की तस्वीरों को लगाया नहीं जाता है.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं