लखनऊ. स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद यूपी में एक और नेता ने कांवड़ यात्रा और कांवड़ियों पर विवादित बयान दिया है, जिससे माहौल गरम हो गया है. बुधवार को सुल्तानपुर में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने इनायतपुर में एक सभा के दौरान कांवड़ियों को आतंकवादी कह दिया. कांवड़ियों पर तीखा बयान देते हुए शौकत अली ने कहा कि जो कांवड़िए उत्पात मचाते हैं, उनका इलाज सिर्फ जेल है. इन पर मुकदमा चलना चाहिए. ये लोग आतंक फैला रहे हैं और आम लोगों का जीना मुश्किल कर रहे हैं.
शौकत अली का कांवड़ यात्रा पर गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि कोई नेता या अफसर का बेटा कांवड़ लेकर नहीं जाता. सिर्फ गरीब, मजदूर, किसान और पिछड़े वर्ग के लोग ही दिखाई देते हैं. ब्राह्मणों के बेटे भी इसमें नजर नहीं आते. मोहर्रम की तुलना करते हुए शौकत अली ने कहा कि सीएम योगी ने कहा था कि मोहर्रम के जुलूस में उपद्रव होता है. लेकिन कांवड़ यात्रा में जो दृश्य देखने को मिलते हैं, वे क्या अनुशासन हैं? मुझे लगता है कि ये असली नहीं, बनावटी हिंदू हैं जो हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से मचा बवाल
गौरतलब है कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पहले ऐसे नेता नहीं हैं जो कांवड़ यात्रा पर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं. इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी ऐसा कर चुके हैं. पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में कहा था कि कांवड़ियों के वेश में सत्ता संरक्षित गुंडे और माफिया उपद्रव कर रहे हैं. भगवान शिव के भक्त भोले होते हैं, वे ऐसा नहीं कर सकते. ऐसे लोग कांवड़ यात्रा की आड़ में माहौल बिगाड़ रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य, शौकत अली और अखिलेश यादव के ऐसे बयानों के बाद हिंदू संगठनों में उबाल देखा जा रहा था.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)
Matribhumisamachar


