सोमवार, दिसंबर 22 2025 | 02:04:48 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / महाराष्ट्र में आदिवासियों का प्रदर्शन हुआ हिंसक, जमकर हुई तोड़फोड़

महाराष्ट्र में आदिवासियों का प्रदर्शन हुआ हिंसक, जमकर हुई तोड़फोड़

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र के नंदुरबार शहर के बाजार इलाके में दो दिन पहले एक मामूली विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से शहर के आदिवासी समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा था. इसको लेकर ही आदिवासी समुदाय के लोगों ने नंदुबार जिले में मौन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पर अचानक से यह प्रदर्शक देखते ही देखते हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर के ऑफिस के आसपास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

नंदुरबार शहर के सिंधी कॉलोनी इलाके में भैया मराठे नाम के एक युवक ने मामूली विवाद में जय भील नाम के युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सूरत ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद आदिवासी समुदाय आक्रामक हो गया है और नंदुरबार शहर में तनावपूर्ण माहौल है.

जब पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

एक आदिवासी युवक की हत्या के विरोध में बुधवार को एक विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौन विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. पूरा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. ड्यूटी पर तैनात पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पथराव हुआ. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. घटना में एक पुलिस अधिकारी, एक पुलिस कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता मालती वाल्वी के भी घायल होने की खबर है. घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है. पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने की पूरी कोशिश कर रही है.

आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग

नंदुरबार शहर में निकाले गए प्रदर्शन में शामिल लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आदिवासी समुदाय ने आरोपियों को मौत की सज़ा देने की मांग को लेकर आक्रामक रुख अपनाया है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इनोवेशन और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र बना राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल समिट 2026 का स्टेट पार्टनर

जयपुर, दिसंबर 2025 : महाराष्ट्र सरकार और टाई राजस्थान ने राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल …