मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 05:47:50 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स पर किया मुकदमा

समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स पर किया मुकदमा

Follow us on:

मुंबई. आईआरएस ऑफिसर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स और कई अन्य लोगों के खिलाफ केस फाइल किया है. समीर ने यह केस दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया है. उन्होंने इसे मामले के तहत स्थायी और अनिवार्य निषेधाज्ञा, स्पष्टीकरण और हर्जाने की मांग की है. समीर वानखेड़े का आरोप है कि रेड चिलीज के बैनर तले बनी और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी इमेज को खराब किया गया है और उन्हें गलत तरीके से दिखाया गया है.

समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनके खिलाफ झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक क्लिप दिखाई गई हैं. इस सीरीज में ड्रग्स विरोधी एजेंसियों की गलत और नेगेटिव इमेज दिखाई गई है. इसकी वजह से कानून प्रवर्तन संस्थानों में जनता का विश्वास कम हो रहा है.

बॉम्बे हाईकोर्ट में पहले से चल रहा है आर्यन खान के खिलाफ मामला

समीर वानखेड़े ने दावा किया कि सीरीज को उनके इमेज को खराब करने के उद्देश्य से बनाया गया है. उनके और आर्यन खान का मामला बॉम्बे हाईकोर्ट और मुंबई की एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट चल रहा है. आरोप में यह भी दावा किया गया कि सीरीज में एक किरदार को ‘सत्यमेव जयते’ नारे के बाद अश्लील इशारा करते हुए दिखाया गया है, जिसमें वह मिडिल फिंगर दिखाता है. यह हरकत राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के प्रावधानों का गंभीर और संवेदनशील उल्लंघन है, जो कानून के तहत दंडनीय है.

समीर वानखेड़े ने मांगे 2 करोड़ रुपए

इसके अतिरिक्त, सीरीज का कंटेंट सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अलग-अलग प्रावधानों का उल्लंघन करती है, क्योंकि इसमें अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री का उपयोग करके राष्ट्रीय भावना को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है. मानहानि के हर्जाने के तौर समीर वानखेड़े ने 2 हजार करोड़ रुपए की मां की है. इस हर्जाने को कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान किया जाएगा.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अगर कोई गठबंधन नहीं होता है, तो एआईएमआईएम अकेले लड़ेगी बीएमसी चुनाव : वारिस पठान

मुंबई. महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव नजदीक आते ही सियासत गरमाने लगी है. …