गुरुवार, जनवरी 01 2026 | 04:44:48 AM
Breaking News
Home / खेल / आईसीसी ने रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एंबेसडर बनाया

आईसीसी ने रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टूर्नामेंट एंबेसडर बनाया

Follow us on:

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रोहित शर्मा को टूर्नामेंट एंबेसडर बनाया है. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है और उसने रोहित शर्मा की अगुवाई में 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. पिछली बार की ही तरह इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. टीमें पहले लीग स्टेज खेलेंगी और सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद सुपर-8 में टॉप पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. रोहित शर्मा का टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 32.01 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था.

रोहित शर्मा उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने दो टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं. साल 2007 में भारत ने अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता था और रोहित उस टीम का हिस्सा थे. इसके बाद भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता.

टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनने पर रोहित शर्मा ने कहा,”मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है. खेलते समय (अभी भी एक सक्रिय खिलाड़ी होने के नाते), किसी को भी क्रिकेट में एंबेसडर के रूप में नामित नहीं किया गया है. उम्मीद है कि पिछले साल की तरह ही जादू पैदा करूंगा. आईसीसी ट्रॉफी जीतने का बड़ा काम: व्यक्तिगत रूप से अनुभव किया है. क्रिकेट में 18 साल पूरे कर लिए हैं. करियर की शुरुआत में दो आईसीसी ट्रॉफी जीतीं और फिर पिछले कुछ सालों में कुछ और. लेकिन हमें याद है कि बीच के वर्षों में हम एक टीम और प्रबंधन के रूप में आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए कितने बेताब थे.”

अगले साल टी20 विश्व कप में अपने खिताब की रक्षा में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने के बारे में बात करते हुए, रोहित शर्मा कहते हैं,”यह थोड़ा अलग महसूस होगा. अब घर पर बैठकर क्रिकेट देखने की आदत हो गई है.”

वहीं आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा,”यह घोषणा करना मेरे लिए सम्मान की बात है कि रोहित शर्मा भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट एंबेसडर हैं. इस आयोजन के लिए 2024 टी20 विश्व कप के विजेता कप्तान और अब तक सभी नौ संस्करणों में खेलने वाले खिलाड़ी से बेहतर कोई प्रतिनिधि नहीं हो सकता है.”

रोहित ने आगे कहा,”टूर्नामेंट का भारत में वापस आना और मेरे लिए एक बार फिर टूर्नामेंट से जुड़ना बहुत अच्छा है, इस बार ब्रांड एंबेसडर के रूप में एक नई क्षमता में.” “मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि उनके पास यादगार समय होगा और वे ढेर सारी यादें वापस लेते हुए भारत के आतिथ्य का आनंद लेंगे.”

साभार : एनडीटीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारतीय महिला टीम का दबदबा: चौथे टी20 में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को …