लखनऊ. महाकुंभ के औपचारिक समापन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया आई है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट किया था। इस पर सीएम योगी ने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपके सफल मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि ‘एकता, समानता, सद्भाव का महायज्ञ’ महाकुंभ-2025, प्रयागराज आज सुरक्षा, स्वच्छता और सुशासन के नए मानदंड स्थापित करते हुए भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न हो गया है।
धैर्य और आतिथ्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, ‘महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संगठनों, नाविकों और महाकुंभ से जुड़े केंद्र व राज्य सरकार के सभी विभागों का आभार, जो महाकुंभ के व्यवस्थित आयोजन के सूत्रधार रहे, साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी महानुभावों और संगठनों का आभार। प्रयागराज की जनता का विशेष आभार, जिनके धैर्य और आतिथ्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।’
विश्व इतिहास में अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय रहेगा- सीएम योगी
13 जनवरी पौष पूर्णिमा से प्रारम्भ होकर 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक कुल 45 दिनों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। यह विश्व इतिहास में अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पूज्य अखाड़ों, संतों, महामंडलेश्वरों एवं धर्म गुरुओं के पावन आशीर्वाद का ही परिणाम है कि समरसता का यह महासमागम दिव्य एवं भव्य बनकर पूरे विश्व को एकता का संदेश दे रहा है।’ इस उपलब्धि के सूत्रधार सभी महापुरुषों, देश-विदेश से पधारे सभी श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों को हार्दिक बधाई एवं आभार।’
66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
सीएम योगी ने आगे लिखा, ‘पिछले 45 पवित्र दिनों में पूज्य साधु-संतों सहित 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया है। मानवता का यह पर्व ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की पावन भावना के साथ पूरे विश्व को एकता के सूत्र में बांध रहा है, पूरे विश्व को ‘सब एक है’ का अमृत संदेश दे रहा है। आपका मार्गदर्शन और शुभकामनाएँ हम सभी को सदैव नई ऊर्जा देती हैं, प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!’ इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आयोजित आस्था, एकता और समानता का महापर्व महाकुंभ-2025 प्रयागराज, मानवता का एक महान यज्ञ आज महाशिवरात्रि के पावन स्नान के साथ अपनी पूर्णता की ओर बढ़ रहा है।
साभार : इंडिया न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं