सोमवार, मार्च 31 2025 | 03:00:36 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / दिल्ली में भी उठी ईद के दौरान खुले में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग

दिल्ली में भी उठी ईद के दौरान खुले में नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग

Follow us on:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों पर और मस्जिदों के छत पर नमाद पढ़ने पर बैन लगा दिया है. इस फैसले के बाद देश भर में सियासत तेज हो गई है. इसकी गूंज अब देश की राजधानी दिल्ली में दिखने लगी है. भाजपा विधायक करनैल सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है. यह चिट्ठी में सड़क पर नमाज के मामले में लिखी गई है. भाजपा विधायक करनैल के सिंह के मुताबिक सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने की वजह से यातयात बाधित होता है और आम लोगों से लेकर एंबुलेंस और स्कूल बसे तक प्रभावित होती है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में करनैल सिंह ने की मांग, प्रशासन मामले पर कदम उठाए और नमाज निर्धारित स्थान और निजी परिसर में ही पढ़ी जाए.

विधायक ने क्या चिट्ठी के अलावा क्या कहा?

शकूरबस्ती से बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने इस मुद्दे पर कहा, ‘बिल्कुल एक पत्र लिखा है पुलिस आयुक्त को और आज भी बैठक हुई है. नमाज सड़क पर पढ़ने से आम लोगों को परेशानी होती है. यहां तक कि एम्बुलेंस भी फंस जाती है. ⁠मुझे आश्वासन दिया गया है कि खुले में मीट की दुकानों को बंद किया जाएगा, मंगलवार को मीट की दुकानें नहीं खुलेंगे.’

सड़कों पर नमाज पढ़ने पर क्यों लगाया गया बैन

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सड़कों और मस्जिदों की छतों पर नमाज़ पढ़ने पर प्रतिबंध कई कारणों से लगाया गया है. सबसे पहले, सड़कों पर नमाज़ पढ़ने से यातायात बाधित होता है और आम लोगों को असुविधा होती है. इसके अलावा, मस्जिदों की छतों पर नमाज़ पढ़ने से सुरक्षा संबंधी खतरे भी हो सकते हैं. इस प्रतिबंध को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है, उनका कहना है कि यह धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है. हालांकि, सरकार का कहना है कि यह प्रतिबंध सभी धर्मों के लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए लगाया गया है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली में ईद के अवसर पर सड़क पर ही होगी नमाज : एआईएमआईएम

नई दिल्ली. एआईएमआईएम के दिल्ली चीफ डॉ. शोएब जमई ने भाजपा पर तीखा हमला बोला …

News Hub