बेंगलुरु. कर्नाटक के लोगों पर पड़ गई महंगाई की मार. राज्य सहकारी मंत्री के एन राजन्ना ने बताया कि एक अप्रैल से दूध के दाम में चार रुपये प्रति लीटर महंगे होने वाले हैं. उन्होंने बताया कि दूध संघों और किसानों के दबाव के कारण यह फैसला लिया गया है.
दूध संघों की मांग पर लिया फैसला
मंत्री ने कहा, “दूध संघों ने 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने 4 रुपये बढ़ाने का फैसला किया. यह पूरा 4 रुपये सीधे किसानों को मिलेगा.”
2024 में 2 रुपये बढ़े थे दाम
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) अपने डेयरी उत्पादों को ‘नंदिनी’ ब्रांड के तहत बेचता है. 2024 में KMF ने दूध के एक पैकेट के दाम 2 रुपये बढ़ाए थे और मात्रा भी 50ml बढ़ाई थी. उस समय KMF ने कहा था कि यह बढ़ोतरी नहीं है क्योंकि दूध की मात्रा भी बढ़ाई गई थी. फिलहाल, नंदिनी टोंड मिल्क (नीला पैकेट) 1,050ml का दाम 44 रुपये है. यह बढ़ोतरी बस, मेट्रो किराए और बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी के बाद की गई है. पहले ही KMF के अध्यक्ष भीमा नाइक ने दूध के दाम बढ़ने की संभावना जताई थी.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं