सोमवार, मार्च 31 2025 | 03:39:30 PM
Breaking News
Home / राज्य / लद्दाख / भारत सरकार ने लद्दाख सीमा को सुरक्षित करने के लिए नई डिवीजन का किया गठन

भारत सरकार ने लद्दाख सीमा को सुरक्षित करने के लिए नई डिवीजन का किया गठन

Follow us on:

लेह. भारतीय सेना ने अपने ऑर्डर ऑफ बैटल (ORBAT) में एक बड़ा बदलाव करते हुए पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में स्थायी रूप से तैनात होने के लिए एक डिवीजन का गठन किया जाएगा. यह कदम वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के दोनों ओर भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती को देखते हुए उठाया गया है. यह नई डिवीजन, 3 डिवीजन के अतिरिक्त होगी, जो अब तक पूरे लद्दाख क्षेत्र में LAC की जिम्मेदारी संभाल रही थी.

सूत्रों के अनुसार, इस नई डिवीजन का नाम “72 डिवीजन” होगा और इसका गठन जारी है. इसका मुख्यालय तैयार किया जा रहा है और इसकी एक ब्रिगेड पहले से ही पूर्वी लद्दाख में तैनात हो चुकी है और काम करना शुरू कर चुकी है. इस डिवीजन के बड़े हिस्से को देश के पश्चिमी भागों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि सैनिकों, उपकरणों और संगठन को विशेष कार्यों के अनुसार तैयार किया जा सके.

72 डिवीजन का गठन

यह 72 डिवीजन लेह स्थित “फायर एंड फ्यूरी” कोर के अधीन रहेगी. इससे पहले, लद्दाख के 832 किमी लंबे LAC की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से 3 डिवीजन के पास थी. आमतौर पर एक ब्रिगेड में 3,500 से 4,000 सैनिक होते हैं और इसका नेतृत्व एक ब्रिगेडियर करता है, जबकि एक डिवीजन का नेतृत्व एक मेजर जनरल करता है.

“यूनिफॉर्म फोर्स” की वापसी

इस समय, जिस क्षेत्र की सुरक्षा अब 72 डिवीजन को सौंपी जा रही है, उसे “यूनिफॉर्म फोर्स” अस्थायी रूप से संभाल रही थी. इसे अस्थायी रूप से तैनात किया गया था, ताकि सुरक्षा में कोई कमी न रहे. अब, “यूनिफॉर्म फोर्स” को वापस जम्मू के रियासी क्षेत्र में भेजा जाएगा, जहां यह पहले अपने आतंकवाद विरोधी अभियान (CICT) की भूमिका निभा रही थी.

भारतीय सेना का पुनर्गठन और LAC की सुरक्षा

भारतीय सेना में कुल 1.2 मिलियन (12 लाख) सैनिक हैं और यह 6 ऑपरेशनल कमांड में संगठित है, जिसमें 14 कोर और 49 डिवीजन शामिल हैं. लद्दाख में चीनी सेना की गतिविधियों को देखते हुए भारत ने 2020 में 68,000 सैनिक, 90 टैंक, 330 इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन और अन्य हथियारों को अग्रिम मोर्चों पर तैनात किया था. “फायर एंड फ्यूरी” कोर की स्थापना 1999 के कारगिल युद्ध के बाद हुई थी. इसमें अब तक 3 डिवीजन और 8 डिवीजन शामिल थीं, जो लद्दाख के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों की सुरक्षा संभालती थीं.

  1. पश्चिमी लद्दाख में कारगिल का क्षेत्र आता है, जो 8 डिवीजन के अधीन है और नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ पाकिस्तान से लगते क्षेत्र की निगरानी करता है.
  2. इसके अलावा, दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर की सुरक्षा भी इसी कोर के अंदर आती है.

2021 में, सेना का पुनर्गठन किया गया, जिसमें मथुरा स्थित 1 (स्ट्राइक) कोर को चीन सीमा की सुरक्षा में लगाने का निर्णय लिया गया था. साथ ही, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के LAC क्षेत्र की सुरक्षा के लिए एक नई कोर बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है.

भारत-चीन विवाद और वार्ता प्रक्रिया

पूर्वी लद्दाख में 832 किमी लंबे LAC को 65 “पेट्रोलिंग पॉइंट्स” (PPs) में बांटा गया है, जहां सैनिक नियमित रूप से गश्त करते हैं, लेकिन 2020 के बाद LAC पर स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है और चीन के साथ कई स्तरों पर बातचीत जारी है.

तीन स्तरों की वार्ता प्रक्रिया:

  1. कोर कमांडर स्तर की वार्ता इसमें दोनों देशों की सेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं और यह रणनीतिक स्तर की बातचीत होती है.
  2. डिवीजन कमांडर स्तर की वार्ता इससे पहले, डिवीजन कमांडर सबसे उच्च स्तर के अधिकारी होते थे, जो जमीनी हालात को सुलझाने में शामिल होते थे.
  3. ब्रिगेड और सेक्टर कमांडर स्तर की वार्ता इस स्तर पर नियमित रूप से बातचीत होती है, ताकि स्थानीय स्तर पर तनाव को कम किया जा सके.

LAC पर विवादित क्षेत्र और नए टकराव बिंदु

भारत और चीन की LAC को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं, जिसकी वजह से टकराव की स्थिति बनती रहती है. 2020 के बाद से, पांच नए विवादित क्षेत्र उभरे: #गलवान घाटी में किलोमीटर 120 क्षेत्र #शोक्शा ला में PP15 और PP17A #पैंगोंग झील के उत्तर में रीचिन ला और रेजांग ला

इसके अलावा, 2020 से पहले भी कुछ अलग-अलग स्थानों पर भारत और चीन के बीच LAC की स्थिति को लेकर मतभेद थे, जिनमें शामिल हैं:

  1. त्रिग हाइट्स
  2. डेमचोक
  3. डेपसांग बुल्ज
  4. कोंगका ला
  5. स्पांग्गुर गैप
  6. माउंट सज्जुम
  7. समर लुंगपा
  8. पॉइंट 6556 के पूर्वी क्षेत्र
  9. चारडिंग नाले का क्रॉसिंग पॉइंट
  10. पैंगोंग त्सो
  11. डुमचेले
  12. चुमार

भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव अभी भी बना हुआ है। भारत ने अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए 72 डिवीजन की स्थापना की है, जो स्थायी रूप से इस क्षेत्र की सुरक्षा संभालेगी. हालांकि, दोनों देशों के बीच विवादों को हल करने के लिए सैन्य स्तर पर वार्ता जारी है, लेकिन जमीनी स्तर पर सतर्कता बनाए रखना जरूरी है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

युद्धाभ्यास के दौरान टैंक पलटने से 5 जवानों का बलिदान

लेह. लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. टैंक अभ्यास के …

News Hub