नई दिल्ली. भारत ने श्रीलंका को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आठ विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. गेंदबाजों के कमाल के बाद शेफाली वर्मा ने नाबाद 79 रन की मैच विनिंग पारी खेली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम सात विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी. रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर शिकंजा कसे रखा. रेणुका ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका के लिए इमेशा दुलानी टॉप स्कोरर रहीं, जिन्होंने 27 रन बनाए. हसिनी परेरा ने 25 और कविशा दिलहारी ने 20 रन बनाए. इनके अलावा बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. जवाब में शेफाली वर्मा के 42 गेंदों में 79 रन की पारी से भारत ने 13.2 ओवर में 115 रन बनाकर आसान जीत दर्ज कर ली. हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 21 रन बनाए.
भारत ने जीता मैच
भारत ने यह मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया है. शेफाली वर्मा के बल्ले से 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी चौका निकला. शेफाली ने दूसरे मुकाबले में भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी.
भारत ने यह मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया है. शेफाली वर्मा के बल्ले से 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी चौका निकला. शेफाली ने दूसरे मुकाबले में भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी.
जीत के करीब भारत, 10 ओवर के बाद स्कोर 85/2
भारत मैच जीतने की दहलीज पर है. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/2 है. आठवें ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स (9) का विकेट जरूर गिरा, लेकिन शेफाली ने तूफानी बैटिंग जारी रखते हुए एक और अर्धशतक ठोका. उन्होंने 24 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जो भारतीय महिला टीम के लिए इस फॉर्मेट में बनाई गई पांचवीं सबसे तेज है. शेफाली 33 गेंदों में 63 रन बनाकर खेल रही हैं. उनका साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर सात रन बनाकर दे रही हैं.
भारत मैच जीतने की दहलीज पर है. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/2 है. आठवें ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स (9) का विकेट जरूर गिरा, लेकिन शेफाली ने तूफानी बैटिंग जारी रखते हुए एक और अर्धशतक ठोका. उन्होंने 24 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जो भारतीय महिला टीम के लिए इस फॉर्मेट में बनाई गई पांचवीं सबसे तेज है. शेफाली 33 गेंदों में 63 रन बनाकर खेल रही हैं. उनका साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर सात रन बनाकर दे रही हैं.
शेफाली की तूफानी बैटिंग, 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/1
शेफाली वर्मा ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई है. भले ही शुरुआती 5 ओवर में भारत को स्मृति मंधाना के रूप में बड़ा झटका लगा, लेकिन शेफाली की आक्रामक बैटिंग जारी है. वह 20 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रही हैं. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/1 है. शेफाली का साथ जेमिमा रोड्रिग्स दे रही हैं.
शेफाली वर्मा ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई है. भले ही शुरुआती 5 ओवर में भारत को स्मृति मंधाना के रूप में बड़ा झटका लगा, लेकिन शेफाली की आक्रामक बैटिंग जारी है. वह 20 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रही हैं. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/1 है. शेफाली का साथ जेमिमा रोड्रिग्स दे रही हैं.
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया. दरअसल, दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. उन्होंने 151 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया के मेगन शट के रिकॉर्ड की की बराबरी कर ली. इन दोनों गेंदबाजों के नाम अब इस फॉर्मेट में 151-151 विकेट दर्ज हो गए हैं. दीप्ति शर्मा भारत की पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे किए हैं.
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया. दरअसल, दीप्ति शर्मा महिला क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. उन्होंने 151 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया के मेगन शट के रिकॉर्ड की की बराबरी कर ली. इन दोनों गेंदबाजों के नाम अब इस फॉर्मेट में 151-151 विकेट दर्ज हो गए हैं. दीप्ति शर्मा भारत की पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे किए हैं.
15 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 90/5
भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. श्रीलंका ने 15 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए हैं. 14वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने कविशा (20) को आउट कर श्रीलंका को पांचवां झटका दिया. यह दीप्ति का टी20 इंटरनेशनल में 150वां विकेट था. इसके साथ ही वह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट चटकाने वाले दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बन गईं. भारत के लिए ये उपलब्धि नाम करने वालीं दीप्ति पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली खिलाड़ी हैं.
भारत की कसी हुई गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. श्रीलंका ने 15 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए हैं. 14वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने कविशा (20) को आउट कर श्रीलंका को पांचवां झटका दिया. यह दीप्ति का टी20 इंटरनेशनल में 150वां विकेट था. इसके साथ ही वह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट चटकाने वाले दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बन गईं. भारत के लिए ये उपलब्धि नाम करने वालीं दीप्ति पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली खिलाड़ी हैं.
रेणुका ने एक ओवर दिए डबल झटके, श्रीलंका की हालत खराब
पावरप्ले के आखिरी ओवर लेकर आईं रेणुका सिंह ने दो विकेट लेकर श्रीलंका की हालत खराब दी. तीसरी गेंद पर रेणुका ने हसिनी परेरा (25) को चलता किया. ओवर की आखिरी गेंद पर रेणुका न हर्षिता समरविक्रमा (2) को अपना शिकार बनाया. इन दो झटकों के बाद श्रीलंका की रनों की गति पर ब्रेक लग गया है. 10 ओवर में भी श्रीलंका का स्कोर 50 रन तक नहीं पहुंच पाया. 10वें ओवर में रेणुका ने एक और झटका देकर श्रीलंका की कमर तोड़ी. उन्होंने नीलाक्षिका सिल्वा (4) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 45/4 है. टीम को इमेशा दुलानी और कविशा दिलहारी से उम्मीदें हैं.
पावरप्ले के आखिरी ओवर लेकर आईं रेणुका सिंह ने दो विकेट लेकर श्रीलंका की हालत खराब दी. तीसरी गेंद पर रेणुका ने हसिनी परेरा (25) को चलता किया. ओवर की आखिरी गेंद पर रेणुका न हर्षिता समरविक्रमा (2) को अपना शिकार बनाया. इन दो झटकों के बाद श्रीलंका की रनों की गति पर ब्रेक लग गया है. 10 ओवर में भी श्रीलंका का स्कोर 50 रन तक नहीं पहुंच पाया. 10वें ओवर में रेणुका ने एक और झटका देकर श्रीलंका की कमर तोड़ी. उन्होंने नीलाक्षिका सिल्वा (4) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 45/4 है. टीम को इमेशा दुलानी और कविशा दिलहारी से उम्मीदें हैं.
भारत को मिला पहला विकेट, 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 27/1
दीप्ति शर्मा ने पांचवें ओवर में श्रीलंका को पहला झटका दिया. दीप्ति ने श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को आउट किया. अटापट्टू 12 गेंदों में सिर्फ तीन रन ही बना सकीं. 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 27 रन है. हसिनी परेरा 15 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रही हैं. उनका साथ देने हर्षिता समरविक्रमा आई हैं.
दीप्ति शर्मा ने पांचवें ओवर में श्रीलंका को पहला झटका दिया. दीप्ति ने श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को आउट किया. अटापट्टू 12 गेंदों में सिर्फ तीन रन ही बना सकीं. 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 27 रन है. हसिनी परेरा 15 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रही हैं. उनका साथ देने हर्षिता समरविक्रमा आई हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी.
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी.
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, निमशा मदुशानी, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


