शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 07:00:49 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / उमर अब्‍दुल्‍ला ने बेटे के साथ पहलगाम में की साइकिलिंग

उमर अब्‍दुल्‍ला ने बेटे के साथ पहलगाम में की साइकिलिंग

Follow us on:

जम्मू. पहलगाम, जहां कुछ हफ्ते पहले एक घातक आतंकी हमला हुआ था, अब फिर उम्मीद की रफ्तार पकड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले के लगभग एक महीने बाद उसी पहलगाम की सड़कों पर अपने बेटे के साथ साइकिल चलाई. यह सिर्फ एक एक्सरसाइज नहीं थी, यह आतंक के डर को तोड़ने और आम लोगों व टूरिस्टों को भरोसा दिलाने का प्रतीकात्मक लेकिन शक्तिशाली संदेश था.

उमर अब्‍दुला का साइक्‍ल‍िंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें उमर अब्दुल्ला आम कपड़ों में बेटे और सहयोगियों के साथ सड़क पर साइकिल चलाते नजर आते हैं. उनके पीछे कुछ सुरक्षाकर्मी और VIP गाड़ियां जरूर हैं, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज साफ कहती है क‍ि कश्मीर सिर्फ खबरों में नहीं, जमीनी सच्चाई में भी अब बदल रहा है.

सीएम और एक पिता की ओर से स्‍पष्‍ट मैसेज

यह वही सड़क है जहां हाल ही में आतंकी हमला हुआ था. लेकिन आज वहां साइकिल की घंटी है, और वो भी एक मुख्यमंत्री और पिता की, जो यह दिखा रहे हैं कि अगर वो अपने बेटे के साथ बेखौफ यहां चल सकते हैं, तो देश-विदेश से आने वाला हर पर्यटक भी यहां सुरक्षित महसूस कर सकता है.

कायराना हरकतों से हम नहीं डरते

इससे पहले उमर अब्‍दुल्‍ला ने परंपरा से हटकर पहलगाम में स्‍पेशल कैबिनेट मीटिंग की. वहां से आतंक‍ियों को साफ संदेश द‍िया. उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह पहली बार है कि श्रीनगर या जम्मू के बाहर कैबिनेट की मीटिंग हुई. उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा, यह एक स्पष्ट संदेश है कि हम कायराना आतंकी कृत्यों से नहीं डरते. इस मीटिंग का मकसद लोगों के साहस को सलाम करना और डर को दूर भगाना है. हम ऐलान करते हैं क‍ि शांति के दुश्मन कभी भी हमारे संकल्प को प्रभावित नहीं करेंगे. जम्मू और कश्मीर दृढ़, मजबूत और निडर है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर सहित 10 ठिकानों पर मारे छापे

जम्मू. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने सोमवार को दिल्ली विस्फोट मामले में …