शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 06:26:25 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / अमृतसर में धमाके की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, मृतक के आतंकी होने का शक

अमृतसर में धमाके की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, मृतक के आतंकी होने का शक

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब के अमृतसर में धमाका हुआ है। इस धमाके में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई। ये धमाका इतनी तेज था कि शख्स का आधा हाथ पूरी तरह उड़ गया था और पैर बुरी तरह जख्मी हुआ था।  घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृत व्यक्ति आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था। अमृतसर के DIG सतिंदर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है।

क्या है पूरा मामला?

मजीठा रोड बाईपास के ऊपर आज सुबह तकरीबन 9 बजे से 9:15 बजे के बीच एक ब्लास्ट हुआ। घायल आदमी की हालत बहुत गंभीर थी, जिसकी बाद में मौत हो गई। यह नहीं पता चल पा रहा है कि यह आदमी इसको लेकर कहां जा रहा था।

स्थानीय लोगों का क्या कहना है?

स्थानीय लोगों का कहना है कि अमृतसर के मजीठा बायपास रोड पर सुबह एक बमनुमा वस्तु से धमाका होने का समाचार मिला, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों के मुताबिक यह धमाका इतना खतरनाक था कि आस-पास का इलाका दहल गया। इस संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि उन्हें एक धमाके की आवाज सुनाई दी। मौके पर आकर देखा तो पता चला कि कोई बमनुमा वस्तु का धमाका हुआ है और एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। पुलिस उसे अस्पताल ले गई है। जहां उसकी मौत हो गई।

अमृतसर के DIG सतिंदर सिंह का आया बयान

अमृतसर के DIG सतिंदर सिंह ने कहा, ‘जो आदमी सुबह जख्मी हुआ है, उसकी मौत हो गई है। ब्लास्ट से संबंधित जितने भी पुराने मामले थे, उनकी जांच में सामने आया है जो कोई ब्लास्ट वाली चीज होती थी या कोई ग्रेनेड होता था, इस जगह पर रखकर उसकी तस्वीर भेज देते थे और दूसरे मेंबर को  मैसेज देते थे कि यहां से उसको कलेक्ट करना है। एक वहां पर एक खंबा है, उसे निशानी के रूप में इस्तेमाल करते थे।’

सिंह ने कहा, ‘मृतक का आतंकी संगठन के साथ संबंध था और वह विस्फोटक को लेने आया था। इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। जब ये विस्फोटक इसके हाथ में था, तब ब्लास्ट हुआ। इस व्यक्ति की पहचान और वह किस संगठन जुड़ा हुआ था, इसकी अभी जांच चल रही है।’ सिंह ने कहा, ‘हमारी एफएसएल टीम मौके पर है। क्या यह आईईडी है या ग्रेनेड है, इसका बाद में पता लगेगा। अब तक की जांच में सामने आया कि यह व्यक्ति किसी आतंकी संगठन से संबंधित है। विस्फोटक का कहां इस्तेमाल करना था, क्या मकसद था, इसकी जांच अभी चल रही है।’

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पंजाब पुलिस ने समाचार पत्रों के वाहनों को रोककर ली तलाशी

चंडीगढ़. पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने कई हिस्सों में समाचार पत्रों के वाहनों को …