बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 06:47:45 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इजरायल ने भुखमरी को देखते हुए गाजा के तीन क्षेत्रों में हमला नहीं करने का किया ऐलान

इजरायल ने भुखमरी को देखते हुए गाजा के तीन क्षेत्रों में हमला नहीं करने का किया ऐलान

Follow us on:

यरुशलम. इजरायल और गाजा के बीच पिछले 21 महीने से युद्ध जारी है. इजरायल के लगातार हमले के कारण गाजा में भुखमरी के हालात हो गए हैं. इस बीच भुखमरी की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए इजरायल ने रविवार (27 जुलाई, 2025) को एक बड़ी घोषणा की है. इजरायली सेना ने ऐलान किया है कि वह गाजा के तीन घनी आबादी वाले इलाकों में रोजाना 10 घंटे के लिए युद्धविराम करेगी और वहां के जरूरतमंद और भुखमरी की समस्या से परेशान लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए एक सुरक्षित रास्ता खोलेगी. इजरायल के इस घोषणा का मतलब है कि इन 10 घंटों के दौरान उन इलाकों में इजरायल की ओर से किसी तरह का हमला नहीं किया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं के बाद इजरायल ने उठाया कदम

इजरायल ने यह कदम गाजा में बढ़ती भुखमरी की स्थिति के कारण लगातार हो रही अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं के बाद उठाया है. इजरायली सेना (IDF) ने इस संबंध में रविवार (27 जुलाई, 2025) को एक आधिकारिक बयान जारी किया. आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि वह गाजा सिटी, दैर अल-बलाह और मुवासी में रणनीतिक युद्धविराम की शुरुआत करेगी. इन तीनों इलाकों में बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी आबादी है, इसलिए इन इलाकों में मानवीय सहायता को और बढ़ाया जाएगा.

IDF ने सभी इलाकों में युद्धविराम लागू करने के समय का किया ऐलान

इजरायल की सेना ने अपने बयान में कहा कि वह मुवासी, दैर अल-बलाह और गाजा सिटी में हर रोज स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से रात 10:30 बजे तक) अपनी सैन्य कार्रवाइयों को रोक देगी. यह रणनीतिक युद्धविराम रविवार (27 जुलाई, 2025) से अगले आदेश आने तक लागू रहेगा. IDF ने कहा कि वह फिलहाल इन तीन इलाकों में हमले नहीं कर रही है, लेकिन पिछले कई हफ्तों में इन तीनों इलाकों में इजरायली सेना ने खूब हमले किए थे. इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि वह इन तीनों इलाकों में सुरक्षित रास्ते भी निर्धारित करेगी, जिसके जरिए राहत सामग्री पहुंचाने वाली एजेंसियों को खाने का सामान और अन्य सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी.

साभार : एबीपी न्यज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईरान में बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन पर इजरायली आर्मी की चेतावनी

तेल अवीव. इ़जरायल की आर्मी (आईडीएफ) ने दावा किया है कि ईरान ने बड़े पैमाने पर …