सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 05:46:26 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / संजना सांघी वैश्विक आइकन्स मलाला यूसुफजई, कोडी सिम्पसन और लिली सिंह के साथ बनीं यूएन के यंग लीडर्स फॉर एसडीजी की जज

संजना सांघी वैश्विक आइकन्स मलाला यूसुफजई, कोडी सिम्पसन और लिली सिंह के साथ बनीं यूएन के यंग लीडर्स फॉर एसडीजी की जज

Follow us on:

 

मुंबई, अगस्त 2025 : युवा-नेतृत्व वाले विकास और सामाजिक बदलाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सशक्त प्रदर्शन करते हुए, अभिनेत्री संजना सांघी को संयुक्त राष्ट्र युथ ऑफिस द्वारा यंग लीडर्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) के पाँचवें कोहोर्ट के लिए डिस्टिंग्विश्ड जजेस पैनल का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित उपलब्धि, वैश्विक सकारात्मक बदलाव की आवाज़ बनने की उनकी यात्रा में एक और अहम् उपलब्धि है।

यंग लीडर्स फॉर एसडीजी पहल हर साल 17 असाधारण युवाओं को सम्मानित करती है, जो दुनिया की सबसे गंभीर चुनौतियों से निपटने और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं। डिस्टिंग्विश्ड जजेस पैनल में यूएन, सिविल सोसाइटी, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और प्राइवेट सेक्टर के प्रभावशाली नेता शामिल होते हैं, जो इन बदलाव लाने वाले युवाओं का चयन करते हैं।

इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजना ने कहा , “संयुक्त राष्ट्र युथ ऑफिस द्वारा मुझे डिस्टिंग्विश्ड जजेस पैनल का हिस्सा चुना जाना मेरे लिए अब तक के सबसे बड़े सम्मानों में से एक है। मुझे मलाला यूसुफजई, कोडी सिम्पसन, लिली सिंह, दिया मिर्ज़ा और उन तमाम वैश्विक आइकन्स के साथ चुना गया है, जिन्होंने मेरी यात्रा को काफी प्रेरित किया है। यह उस काम की पुष्टि है, जो हम सब कर रहे हैं, ताकि युवाओं को महज़ भविष्य के वारिस नहीं, बल्कि भविष्य के निर्माता के रूप में भी देखा जाए।”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले साल यूएन जनरल असेंबली में समिट ऑफ द फ्यूचर के उद्घाटन पर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन देने के बाद, मेरा सामूहिक प्रयास की शक्ति पर विश्वास और गहरा हो गया। यह देखना कि कैसे वे शब्द वैश्विक स्तर पर गूँजे और कैसे युवा सीमाओं के पार एक-दूसरे को मजबूत बना रहे हैं, मेरे विश्वास को और मजबूत कर गया। हमारा भविष्य सिर्फ उज्ज्वल ही नहीं है, यह अभी, हम सबके द्वारा मिलकर गढ़ा जा रहा है।”

यूएनडीपी इंडिया युथ चैंपियन के रूप में संजना की यह नियुक्ति उनके निरंतर और प्रभावशाली युथ एडवोकेसी कार्य का प्रत्यक्ष परिणाम है। उन्होंने लगातार युवा-नेतृत्व वाले सामाजिक नवाचार को बढ़ावा दिया है और बाल अधिकारों, महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के अभियानों में अपनी आवाज़ बुलंद की है। उनकी यह प्रतिबद्धता समिट ऑफ द फ्यूचर के उद्घाटन पर दिए गए उस शक्तिशाली संबोधन में परिलक्षित हुई, जब वह बदलाव की मेज़ों पर युवाओं की भागीदारी के लिए आवाज़ उठाने वाली एकमात्र भारतीय महिला थीं।

अब अभिनेत्री संजना सांघी मलाला यूसुफजई, कोडी सिम्पसन, लिली सिंह, दिया मिर्ज़ा और फॉरेस्ट व्हिटेकर जैसे वैश्विक आइकन्स की सूची में शामिल हो चुकी हैं। इस पैनल पर उनकी भूमिका उन्हें युवा नेताओं की आवाज़ को और मजबूत करने और यह साबित करने का मौका देगी कि आज के युवा महज़ कल के नेता ही नहीं, बल्कि हमारे वर्तमान के भी निर्माता हैं।

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हमने अपनी धरती को बांग्लादेश के खिलाफ कभी भी इस्तेमाल नहीं होने दिया : भारत

नई दिल्ली. बांग्लादेश की अतंरिम सरकार की ओर से लगाए गए आरोपों को भारत ने …