शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 02:50:04 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / भारत मिसाइल वेपन सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ को पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात करेगा

भारत मिसाइल वेपन सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ को पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात करेगा

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय सेना का एयर डिफेंस सिस्टम और मजबूत होने जा रहा है. सेना ने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ लगभग 30 हजार करोड़ रुपये में अनंत शस्त्र सरफेस टू एयर मिसाइल वेपन सिस्टम खरीदने का टेंडर दिया है. इसे पहले QRSAM (Quick Reaction Surface to Air Missile) कहा जाता था. यह नई मिसाइल प्रणाली खासतौर पर पाकिस्तान और चीन की तरफ से हवाई खतरों को रोकने के लिए बनाई गई है. इसका काम भारत की सीमा की रक्षा करना होगा. थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी लगातार स्वदेशीकरण पर जोर दे रहे हैं. आने वाले समय में जोरावर लाइट टैंक और अन्य स्वदेशी एयर डिफेंस प्लेटफॉर्म भी सेना में शामिल किए जाएंगे.

ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी अहम भूमिका

ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तानी ड्रोन हमलों का जवाब देने में सेना की एयर डिफेंस (AAD) ने अहम भूमिका निभाई थी. फिलहाल AAD भारतीय वायुसेना के साथ मिलकर MRSAM और आकाश जैसी प्रणालियों का इस्तेमाल हवाई खतरों से निपटने के लिए करता है.

क्या है अनंत शस्त्र की खासियत?

अनंत शस्त्र की खासियत यह है कि ये चलते फिरते भी दुश्मन के टारगेट को निशाना बना सकता है. साथ ही बहुत कम समय में फायर कर सकता है. इसकी मारक क्षमता लगभग 30 किलोमीटर (जमीन से हवा में) तक है. अनंत शस्त्र अब सेना के आकाशतीर और मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (MRSAM) को और अधिक मजबूत करेगा. बता दें कि अनंत शस्त्र की दिन और रात दोनों में टेस्टिंग की जा चुकी है और ये टेस्टिंग सफल रही.

सेना को मिलेंगे और भी स्वदेशी हथियार

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि आने वाले समय में सेना को नए रडार, शॉर्ट रेंज एयर वेपन और लेजर से चलने वाले एंटी ड्रोन सिस्टम भी मिलेंगे.

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को नोटिस भेजा

बेंगलुरु. नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली पुलिस की …