शुक्रवार, जनवरी 16 2026 | 07:13:16 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री को भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की नहीं दी अनुमति

पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री को भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की नहीं दी अनुमति

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर राजनीतिक तनाव एक बार फिर तेज हो गया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को जब लगातार आठवीं बार अदियाला जेल में बंद इमरान खान से मुलाकात की अनुमति नहीं मिली, तो मामला उबल पड़ा। इसके बाद अफरीदी ने रावलपिंडी स्थित जेल के बाहर ही धरना शुरू कर दिया, जिससे सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव बढ़ गया।

अफरीदी गुरुवार को पीटीआई कार्यकर्ताओं के साथ जेल की ओर मार्च कर रहे थे, लेकिन भारी पुलिस बल ने उन्हें फैक्ट्री नाका पर ही रोक दिया। मजबूर होकर उन्होंने वहीं धरना शुरू किया और नमाज अदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस बार-बार अदालत के आदेशों की अनदेखी करते हुए उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रही है, जबकि कोई लिखित कारण भी नहीं दिया जा रहा।

अपमान पर सीएम का तीखा हमला
मुख्यमंत्री अफरीदी ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के 2.5 करोड़ लोगों के प्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार खतरनाक मिसाल है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पूरे सूबे को सौतेली मां जैसा व्यवहार क्यों झेलना पड़ रहा है। उनका आरोप था कि खान की बहनों, वकीलों, डॉक्टरों और पार्टी नेताओं तक को मुलाकात नहीं दी जा रही।

इमरान का बेटा कासिम बोला-पिता को कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार
इमरान खान के बेटे कासिम खान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता को मौत की कोठरी में पूरी तरह अलग-थलग रखा गया है। परिवार को उनसे मिलने या उनकी हालत जानने नहीं दिया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो पूरी तरह पाकिस्तान सरकार जिम्मेदार होगी। कासिम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इमरान को गिरफ्तार हुए 845 दिन हो चुके हैं। पिछले छह हफ्तों से उन्हें पूरी तरह एकांत में रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद बहनों को मिलने से रोका जा रहा है, न फोन कॉल की अनुमति है। उन्होंने दावा किया कि यह सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं, बल्कि पिता की हकीकत छिपाने के लिए की गई है। कासिम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, मानवाधिकार संगठनों और लोकतांत्रिक देशों से हस्तक्षेप की अपील की।

इमरान की सेहत पर सवाल
पीटीआई की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि इमरान खान को अलग-थलग रखकर उनकी सेहत से समझौता किया जा रहा है। पार्टी से जुड़े जुल्फी बुखारी ने कहा कि 4 नवंबर के बाद से किसी ने भी इमरान को नहीं देखा। उन्होंने तुरंत परिवार और वकीलों को मिलने की अनुमति देने की मांग की।

जेल प्रशासन ने खारिज किए आरोप
अदियाला जेल प्रशासन ने इन आरोपों को गलत बताया। अधिकारियों ने कहा कि इमरान खान पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें दूसरे किसी फैसिलिटी में शिफ्ट करने की भी कोई योजना नहीं है। जेल प्रशासन के अनुसार, मुलाकात रोकने के आरोपों का भी कोई आधार नहीं है।

अगस्त 2023 से लगातार जेल में हैं इमरान
इमरान खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद हैं। मुलाकात को लेकर लगातार विवाद बढ़ रहा है और अब CM स्तर पर हुए इस विरोध ने पाकिस्तान की राजनीति में नया टकराव पैदा कर दिया है। अफरीदी ने चेतावनी दी कि अधिकारी तय करें कि वे किसके साथ खड़े हैं, क्योंकि अब PTI अंतिम विकल्प पर विचार कर रही है।

साभार : अमर उजाला

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईरान एयरस्पेस बंद: एअर इंडिया और इंडिगो की उड़ानें प्रभावित, यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी

मुंबई. मध्य-पूर्व (West Asia) में युद्ध की आहट और ईरान के भीतर जारी विरोध प्रदर्शनों …