सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 06:26:13 AM
Breaking News
Home / व्यापार / गूगल ने फ्री यूजर्स के लिए ‘नैनो बनाना प्रो’ और ‘जेमिनी 3 प्रो’ पर लगाई लिमिट, अब बना पाएंगे कम फोटो

गूगल ने फ्री यूजर्स के लिए ‘नैनो बनाना प्रो’ और ‘जेमिनी 3 प्रो’ पर लगाई लिमिट, अब बना पाएंगे कम फोटो

Follow us on:

मुंबई. गूगल के नए एआई मॉडलों काे खूब इस्‍तेमाल किया जा रहा है। लोग ‘नैनो बनाना प्रो’ की मदद से नई-नई फोटोज तैयार कर रहे हैं। जेमिनी 3 प्रो (Gemini 3 Pro) भी इस्‍तेमाल में लाया जा रहा है। लेकिन अब फ्री यूजर्स को झटका दे दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने ‘नैनो बनाना प्रो’ और ‘जेमिनी 3 प्रो’ के फ्री यूजर्स पर लिमिट लगा दी है। अब लोग तय सीमा में ही फोटोज तैयार कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि दुनियाभर के यूजर्स इन टूल्‍स को इस्‍तेमाल कर रहे हैं, जिस वजह से डिमांड अधिक हो गई है और कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है।

नैनो बनाना प्रो से कितनी फ्री फोटो बना सकते हैं?

9to5Google वेबसाइट (Ref.) ने गूगल के नए सपोर्ट डॉक्‍युमेंट को देखा है। इससे पता चलता है कि सिर्फ उन यूजर्स को लिमि‍ट किया गया है, जो गूगल के नए एआई टूल्‍स को फ्री में इस्‍तेमाल कर रहे हैं। नैनो बनाना प्रो (Nano Banana Pro) के फ्री यूजर्स अब एक दिन में सिर्फ 2 फोटो बना पाएंगे। पहले यह लिमिट रोजाना 3 फोटो की थी। वहीं,जेमिनी 3 प्रो (Gemini 3 Pro) के फ्री यूज को भी अब ‘बेसिक एक्‍सेस’ तक लिमिट कर दिया गया है। इसका मतलब है कि जिन लोगों ने इसका सब्‍सक्र‍िप्‍शन नहीं लिया है, वो जेमिनी से ज्‍यादा सवाल नहीं पूछ सकेंगे। लॉन्‍च के वक्‍त यह बताया गया था कि यूजर्स हर दिन 5 प्रॉम्‍प्‍ट्स दे सकते हैं, लेकिन अब इस लिमिट को बार-बार बदला जाएगा।

जीपीयू पर पड़ता है लोड

जब भी कोई यूजर एआई से फोटाे बनवाता है या सवाल पूछता है तो एआई टूल्‍स के जीपीयू पर लोड आता है। लोड अधिक होने पर सवाल का जवाब देने और फोटो बनाने में वक्‍त लगता है। इससे बचने के लिए लिमिट लगाई जाती है। गूगल के मामले में इसकी वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है। कंपनी ने सिर्फ फ्री यूजर्स को लिमिट किया है। हालांकि अगर आपके पास Google AI Pro या Google AI Ultra जैसे पेड सब्‍सक्र‍िप्‍शन हैं तो आप बिना दिक्‍कत और रुकावट के पहले की तरह एआई से काम करवा सकते हैं। गूगल ने यह नहीं बताया है कि यह लिमिट पूरी दुनिया के लिए या फ‍िर चुनिंदा देशों के लिए लगी है।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राइट टू डिस्कनेक्ट बिल : बॉस के कॉल-ईमेल को कर सकेंगे कानूनन मना

नई दिल्ली. अगर आप जॉब करते हैं तो यह खबर आपके के लिए है। कई …