रविवार, अप्रैल 06 2025 | 10:17:40 AM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / तेजाजी मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के बाद हिन्दू संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन

तेजाजी मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के बाद हिन्दू संगठनों ने किया विरोध-प्रदर्शन

Follow us on:

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में वीर तेजाजी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना सांगानेर थाना के प्रताप नगर मंदिर की है. देर रात असामाजिक तत्वों ने प्राचीन मंदिर में मूर्ति में जाकर तोड़-फोड़ की. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस बीच सर्व समाज के लोगों ने यहां पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. मंदिर में तोड़-फोड़ की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. गुस्साए लोगों ने मंदिर के सामने जयपुर-टोंक रोड को जाम कर दिया.

ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

यहां पर गुस्साए लोगों की वजह से ट्रैफिक जाम करने की वजह से मौके पर आने वाले लोगों को मुश्किलों को सामना करना पड़ा. तीन घंटे तक लोगों ने रोड को ब्लॉक करके रखा. पुलिस वालों ने काफी देरतक लोगों को समझाया कि वो अपने-अपने जगह से हट जाएं, ताकि ये जाम खत्म हो सके. फिर, बाद में पुलिस ने भीड़ को मैनेज करने के लिए रूट डायवर्जन किया, जिससे एक-एक करके लोग वहां दूसरे रास्ते से गए. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाकर स्थिति को नियंत्रित किया है.

तेजाजी की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

इस मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने के बाद उपजे जन -आक्रोश के बाद एक तरफ जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर और आला अफसर आंदोलित लोगो के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करने को तैयार थे. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने RLP कार्यकर्ताओं व जाट समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है. पुलिस -प्रशासन तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिए गए RLP कार्यकर्ताओं सहित अन्य युवाओं को तत्काल रिहा करें. तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कांग्रेस विधायक ने दिया माधुरी दीक्षित पर विवादित बयान

जयपुर. बुधवार को विधानसभा में विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान, विपक्ष के नेता टीका …

News Hub