शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 03:47:52 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / बिहार पुलिस ने जेडीयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई के घर मारा छापा

बिहार पुलिस ने जेडीयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई के घर मारा छापा

Follow us on:

पटना. बिहार के नालंदा में जदयू नेता के घर एसपी ने छापेमारी की. बुधवार को जदयू नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई अकबर मल्लिक के घर एसपी भारत सोनी ने छापेमारी की. ये कार्रवाई जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता बाबर मल्लिक और उनके भाई, पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह वर्तमान जेडीयू नेता अकबर मल्लिक के घर पर नालंदा पुलिस ने की. दोनों आरोपी सगे भाई हैं और उन पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के गंभीर आरोप है. बताया जा रहा है कि पूर्व में अकबर मल्लिक ठगी दंगा और आर्म्स एक्ट में जेल की हवा खा चुका है, जिसके कारण अकबर मल्लिक को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है. बैगनाबाद इलाके में यह छापेमारी करीब छह घंटे तक चली, जिसमें भारी मात्रा में हथियार होने की सूचना मिली है. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

छापेमारी का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक (SP) भारत सोनी कर रहे थे, उनके साथ सदर डीएसपी, सोहसराय, लहेरी और बिहार थाना के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. एसपी भारत सोनी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बाबर मल्लिक और अकबर मल्लिक के पास अवैध हथियारों का जखीरा मौजूद है. इसी आधार पर एक विशेष टीम गठित कर दोनों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई. एसपी ने यह भी संकेत दिया कि इस कार्रवाई के दायरे में उन सभी लोगों को लाया जा रहा है, जो इस गिरोह से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं. वहीं, जेडीयू प्रवक्ता डॉ धनंजय देव ने बताया कि बाबर मलिक जदयू में किसी पद पर नहीं है, लेकिन वह जदयू पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. मगर, अकबर अली फिलहाल पार्टी में कोई भी पद पर नहीं है. अपराधी चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार में ना तो निर्दोष फसता है और ना ही दोषी बचता है.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मिला गृह विभाग

पटना. बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. विभागों …