शुक्रवार, दिसंबर 12 2025 | 09:38:32 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अज्ञात लोगों ने अमेरिका के रेस्टोरेंट में अचानक चलाई गोली, 3 की मौत

अज्ञात लोगों ने अमेरिका के रेस्टोरेंट में अचानक चलाई गोली, 3 की मौत

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में शनिवार रात एक रेस्टोरेंट के बाहर हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. इस हमले में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं लगभग 8 लोग घायल हो गए. यह हमला साउथपोर्ट के मशहूर अमेरिकन फिश कंपनी रेस्टोरेंट में हुआ, जहां लोग लाइव म्यूजिक का आनंद ले रहे थे. अचानक एक नाव वहां पहुंची और अज्ञात शूटर ने भीड़ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.  घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक घायलों की सटीक संख्या और उनकी स्थिति की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

सिटी मैनेजर नोआ साल्डो ने बताया कि संदिग्ध नाव अचानक रेस्टोरेंट के पास आकर रुकी और गोलियां चलाने के बाद तेजी से वहां से भाग निकली. रात 10 बजे तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. पुलिस ने इस घटना को ‘एक्टिव शूटर अलर्ट’ घोषित किया और लोगों से घरों में सुरक्षित रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत 911 पर सूचना देने की अपील की. ब्रंसविक काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पुष्टि की है कि वे साउथपोर्ट पुलिस विभाग के साथ मिलकर इस घटना की जांच में जुटे हैं.

फायरिंग के बाद भागने लगे लोग

शेरिफ कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमारे विचार और संवेदनाएं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस मुश्किल घड़ी में सभी इमरजेंसी सर्विस की सराहना करते हैं.’ गोलीबारी के वक्त रेस्टोरेंट में ‘बेकन ग्रीस’ नामक बैंड परफॉर्म कर रहा था. यह जगह साउथपोर्ट की सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक मानी जाती है और यहां अक्सर बड़ी संख्या में लोग संगीत का आनंद लेने पहुंचते हैं. अचानक हुई फायरिंग के बाद लोग घबराकर जान बचाने के लिए चारों ओर भागने लगे.

नाव की हो रही तलाश

फिलहाल हमलावर की पहचान और हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रहे हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना ने वहां के लोगों के मन में डर बैठा दिया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘हमने कभी सोचा नहीं था कि इस तरह का हमला हमारे शांत इलाके में हो सकता है. लोग अब भी सदमे में हैं.’ पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और नाव की तलाश के लिए आसपास के जल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर अफगान नागरिकों पर हमला करने को ‘एक्ट ऑफ वॉर’ कहा

वाशिंगटन. भारत ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान पर …