
कमोडिटी वायदाओं में 111464.58 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 598426.77 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 89786.39 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 35291 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 709906.7 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 111464.58 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 598426.77 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का दिसंबर वायदा 35291 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 4514.68 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 89786.39 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 139808 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 140444 रुपये और नीचे में 137646 रुपये पर पहुंचकर, 139873 रुपये के पिछले बंद के सामने 1815 रुपये या 1.3 फीसदी घटकर 138058 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा 214 रुपये या 0.19 फीसदी गिरकर 110891 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर पहुंचा। गोल्ड-पेटल दिसंबर वायदा 134 रुपये या 0.96 फीसदी गिरकर 13841 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर पहुंचा। सोना-मिनी जनवरी वायदा 137628 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 138269 रुपये और नीचे में 135777 रुपये पर पहुंचकर, 1723 रुपये या 1.25 फीसदी गिरकर 136066 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा। गोल्ड-टेन दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम 137602 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 138983 रुपये और नीचे में 135100 रुपये पर पहुंचकर, 137605 रुपये के पिछले बंद के सामने 1339 रुपये या 0.97 फीसदी गिरकर 136266 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा।
चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा 247194 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 254174 रुपये के ऑल टाइम हाई और नीचे में 232663 रुपये पर पहुंचकर, 239787 रुपये के पिछले बंद के सामने 4587 रुपये या 1.91 फीसदी घटकर 235200 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 3555 रुपये या 1.48 फीसदी गिरकर 236807 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 3563 रुपये या 1.48 फीसदी लुढ़ककर 236865 रुपये प्रति किलो बोला गया।
मेटल वर्ग में 18787.12 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा दिसंबर वायदा 21.7 रुपये या 1.72 फीसदी लुढ़ककर 1237.6 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि जस्ता दिसंबर वायदा 8.55 रुपये या 2.74 फीसदी गिरकर 303.1 रुपये प्रति किलो हुआ। इसके सामने एल्यूमीनियम दिसंबर वायदा 5.7 रुपये या 1.91 फीसदी लुढ़ककर 293.35 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि सीसा दिसंबर वायदा 5 पैसे या 0.03 फीसदी टूटकर 183.05 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2962.92 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल जनवरी वायदा 5182 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 5253 रुपये और नीचे में 5170 रुपये पर पहुंचकर, 64 रुपये या 1.24 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 5246 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी जनवरी वायदा 59 रुपये या 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 5243 रुपये प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 354 रुपये के भाव पर खूलकर, 356.6 रुपये के दिन के उच्च और 342.7 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 352.5 रुपये के पिछले बंद के सामने 4.1 रुपये या 1.16 फीसदी गिरकर 348.4 रुपये प्रति एमएमबीटीयू हुआ। जबकि नैचुरल गैस-मिनी जनवरी वायदा 3.9 रुपये या 1.11 फीसदी औंधकर 348.5 रुपये प्रति एमएमबीटीयू पर आ गया।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 978 रुपये के भाव पर खूलकर, 80 पैसे या 0.08 फीसदी की नरमी के साथ 973.5 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 29682.58 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 60103.81 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 16317.90 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 1173.15 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 65.20 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 1230.87 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 519.35 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 2430.99 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 17347 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 77127 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 23775 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 361352 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 38549 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 16915 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 40649 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 106696 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 20308 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 34309 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स दिसंबर वायदा 36380 पॉइंट पर खूलकर, 36815 के उच्च और 35182 के नीचले स्तर को छूकर, 453 पॉइंट घटकर 35291 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल जनवरी 5200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 29.8 रुपये की बढ़त के साथ 167.9 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 350 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 2.15 रुपये की गिरावट के साथ 29.15 रुपये हुआ।
सोना दिसंबर 140000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 844.5 रुपये की गिरावट के साथ 468 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 249000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1918 रुपये की बढ़त के साथ 11736 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 17.45 रुपये की बढ़त के साथ 59.52 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 310 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.93 रुपये की गिरावट के साथ 14 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल जनवरी 5200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 35.6 रुपये की गिरावट के साथ 126.3 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 350 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.05 रुपये की बढ़त के साथ 30.05 रुपये हुआ।
सोना दिसंबर 138000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 577.5 रुपये की बढ़त के साथ 1192 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 200000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 801 रुपये की बढ़त के साथ 3652.5 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 15.76 रुपये की बढ़त के साथ 40.34 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 5.91 रुपये की बढ़त के साथ 12 रुपये हुआ।


Credit : Naimish Trivedi
Matribhumisamachar


