शुक्रवार, जनवरी 02 2026 | 04:02:53 AM
Breaking News
Home / राज्य / हरियाणा / ED की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली-NCR और हरियाणा के 10 ठिकानों पर छापेमारी, गैंगस्टर इंदरजीत यादव का नेटवर्क रडार पर

ED की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली-NCR और हरियाणा के 10 ठिकानों पर छापेमारी, गैंगस्टर इंदरजीत यादव का नेटवर्क रडार पर

Follow us on:

गुरुग्राम: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में दिल्ली, गुरुग्राम और रोहतक समेत 10 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कुख्यात गैंगस्टर इंदरजीत सिंह यादव (जो ‘जेम्स ट्यून्स’ का मालिक है) और उसके सहयोगियों के खिलाफ चल रही जांच के तहत की गई है।

प्रमुख बरामदगी और खुलासे

ED की इस छापेमारी में अब तक कई महत्वपूर्ण चीजें जब्त की जा चुकी हैं:

  • 5 लग्जरी कारें: आरोपी के पास से महंगी गाड़ियां बरामद हुई हैं।

  • 17 लाख रुपये नगद: छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश मिला है।

  • दस्तावेज और डिजिटल डेटा: बैंक लॉकर की चाबियां, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।

  • करोड़ों का कमीशन: जांच में सामने आया है कि आरोपी इंदरजीत यादव कॉर्पोरेट घरानों और प्राइवेट फाइनेंसरों के बीच विवाद सुलझाने के नाम पर सैकड़ों करोड़ का कमीशन वसूलता था।

क्या है पूरा मामला?

जांच एजेंसी के अनुसार, इंदरजीत यादव पर आरोप है कि वह विदेश (यूएई) में बैठकर अपना आपराधिक सिंडिकेट चला रहा है। वह निजी कर्जदाताओं (Private Financiers) से लिए गए कर्ज का हथियार के बल पर और धमकियां देकर जबरन सेटलमेंट (Coercive Settlement) करवाता था।

मुख्य बिंदु: > * इंदरजीत यादव के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हत्या, रंगदारी और धोखाधड़ी जैसे 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

  • वह वर्तमान में फरार है और माना जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से अपना नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है।

  • अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जैसी कुछ कंपनियों के साथ भी उसके संबंधों की जांच की जा रही है।

राजनीतिक और गैंग कनेक्शन की जांच

ED अब इस बात की जांच कर रही है कि इंदरजीत यादव की इस अवैध कमाई का निवेश कहाँ-कहाँ किया गया है। साथ ही, उसके हिमांशु भाऊ गैंग जैसे संगठित अपराध सिंडिकेट्स के साथ संबंधों और उसकी राजनीतिक पहुंच को भी खंगाला जा रहा है।

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गुरुग्राम में ऐसे स्थान पर दी चर्च बनाने की अनुमति, जहाँ नहीं है एक भी ईसाई परिवार

गुरुग्राम. अरावली की गोद में बसे गांव टीकली में चर्च बनाए जाने के मामले ने गुरुग्राम …