चंडीगढ़. सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में मेयर चुनाव (Chandigarh Mayor Elections-2025) में गठबंधन प्रत्याशी प्रेमलता को झटका लगा है. बहुमत के बावजूद भी मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन की हार हुई और भाजपा प्रत्याशी हरप्रीत कौर बबला की जीत हासिल की. भाजपा अकेले चुनाव में मैदान में उतरी थी और मेयर के लिए हरप्रीत कौर बबला को उम्मीदवार बनाया था. इस दौरान मेयर चुनाव में कांग्रेस और आप के तीन पार्षद बागी हो गए और इन्होंने क्रॉस वोटिंग की है, जिसका फायदा भाजपा को मिली और बबला मेयर चुनाव जीतीं. तीन पदों के लिए हुई वोटिंग में गठबंधन को दो और भाजपा को एक सीट मिली है.
उधर, सीनियर डिप्टी मेयर पद पर हुए चुनाव पर कांग्रेस की जीत हुई है. कांग्रेस के उम्मीदवार जसबीर सिंह बंटी ने बीजेपी की उम्मीदवार बिमला दुबे को हराया. यहां पर बीजेपी को वोट 17, कांग्रेस को 19 वोट मिले हैं. हालांकि यहां पर भी क्रॉस वोटिंग देखने को मिली है और आप और कांग्रेस के किसी एक पार्षद ने भाजपा को वोट दिया है. दरअसल, हाईकोर्ट के रिटायर जज जय श्री ठाकुर की निगरानी में यह चुनाव हुआ है और डॉक्टर बेदी प्रिजाइडिंग ऑफिसर रहे. उधर, पहले जहां गुप्त मतदान की बात सामने आई थी. लेकिन बाद में बैलेट के जरिये यह चुनाव हुआ. आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार प्रेमलता को 17 वोट मिली, जबकि भाजपा के मेयर पद की उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला को 19 वोट हासिल हुए.
मेयर चुनाव जीती बबला के बेटे कहा कि बीते एक साल से चंडीगढ़ में कोई काम नहीं हुआ था, लेकिन अब काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि पंजाब से मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी उन्होंने बधाई दी है. क्योंकि वह उनके परिवार के मैंबर हैं. मेयर चुनाव जीती हरप्रीत सिंह के पति दवेंद्र बबला ने कहा कि सब लोग कह रहे थे के बबला की बबली को हराना है. लेकिन पत्नी चुनाव जीत गई हैं. उधर, मेयर सीट पर बैठते ही हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि वह अपनी समूची लीडरशिप का आभार व्यक्त करते हैं और चुनाव होते हैं एक कि जीत होती है एक की हार. पिछले कामों को पूरा करने की कोशिश करूंगी और सभी पार्षदों को साथ लेकर चलूंगी. सभी पार्षदों, अधिकारियों और कर्मियों का बबला ने धन्यावाद दिया.
वहीं, चंडीगढ़ डिप्टी मेयर पद पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस के उम्मीदवार तरूणा मेहता ने बीजेपी के उम्मीदवार लखबीर सिंह बिल्लू को हराया. बीजेपी को कुल वोट 17 और कांग्रेस को कुल वोट 19 पड़े. कांग्रेस उम्मीदवार को आम आदमीं पार्टी की ओर से समर्थन दिया गया है. डिप्टी मेयर को लेकर भी एक क्रास वोटिंग हुई है. जानकारी के अनुसार, नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनाव को लेकर गुरुवार को साढ़े 11 बजे चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. सबसे पहले चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने वोट डाली और फिर एक-एक करके वार्ड पार्षदों ने वोट डाले. दो दिन पहले ही कांग्रेस से भाजपा में आए पार्षद गुरबख्स सिंह रावत ने भी वोट डाला. हालांकि, वह घड़ी पहन कर जा रहे थे, लेकिन विपक्षियों के विरोध जताने पर उन्हें अपनी घड़ी उतारनी पड़ी. इस पूरे चुनाव की वीडियो ग्राफी भी करवाई गई.
किसके पास कितने वोट थे
चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के पास 13 वोट थे, जबकि भाजपा के पास 16 और कांग्रेस के पास छह पार्षद थे. एक वोट सांसद का रहता है. कुल 36 वोटों में से 19 भाजपा के खाते में गए हैं और कांग्रेस आप गठबंधन को 17 वोटों से संतोष करना पड़ा है. क्रॉस वोटिंग में कुछ विपक्षियों ने भाजपा को वोट दिया है.
साभार : न्यूज18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं