शनिवार, मार्च 29 2025 | 04:14:26 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को मिली फिल्म

महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को मिली फिल्म

Follow us on:

मुंबई. महाकुंभ 2025 इन दिनों सुर्खियों में हैं. महाकुंभ से कई वीडियो और रिल्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं. बीते दिनों एक लड़की अपनी आंखों की वजह से काफी चर्चा में रही. इस लड़की का नाम मोनालिसा है. कत्थई आंखों वाली मोनालिसा की अब किस्मत बदल चुकी है, क्योंकि वह अब एक्ट्रेस बनने वाली हैं. जी हां, मोनालिसा जल्द बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. उनकी फिल्म का नाम डायरी ऑफ मणिपुर है. इस फिल्म के लिए मोनालिसा का अच्छी-खासी फीस भी मिली है.

सूत्रों के अनुसार मोनालिसा को फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए 21 लाख रुपये की फीस मिली है. इसमें से एक लाख रुपये उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर दिए गए हैं. आपको बता दें कि  महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान के चलते वायरल हुई मोनालिसा अब अपने घर यानी मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट चुकी हैं. पूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में ही रूक कर रुद्राक्ष माला बेचने वाली थीं लेकिन 15 दिनों के अंदर ही उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा. क्योंकि वायरल होने के कारण न तो वह माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी. पूरे वक्त उनके आगे पीछे कैमरे घूमने लग गए थे. अब जब वह अपने घर वापस आ चुकी हैं.

डायरेक्टर सनोज मिश्रा आज मोनालिसा के गांव पहुंचे और अपनी फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया. इस फिल्म में मोनालिसा लीड भूमिका में नजर आएगी. फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. बता दें कि कुंभ में अचानक इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने मेले में आने वाले लोगों का ध्यान खींचा. तभी सनोज मिश्रा ने सोच लिया कि मोनालिसा को वह अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे. डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ की तैयारी में जुटे हैं.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हवाला के पैसे से खरीदा था स्मगलिंग के लिए सोना : रान्या राव

मुंबई. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रान्या राव पर सोना तस्करी मामले में गंभीर …

News Hub