सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 02:05:03 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / करिश्मा को बच्चों के लिए चाहिए संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सा

करिश्मा को बच्चों के लिए चाहिए संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सा

Follow us on:

मुंबई. बिजनेसमैन संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका 12 जून को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. संजय कपूर के अचानक निधन से सभी शॉक्ड थे. संजय कपूर करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड थे. संजय के निधन के बाद उनकी फैमिली में 30 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो रहा है. खबरें थीं कि संजय कपूर की एक्स वाइफ करिश्मा कपूर भी अब अपना हिस्सा मांग रही हैं.

करिश्मा कपूर की नहीं कोई इंवॉल्वमेंट

हालांकि, अब इन खबरों को झूठा बताया जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा, करिश्मा कपूर का प्रॉपर्टी रिलेटेड किसी भी मामले में कोई इंवॉल्वमेंट नहीं हैं. उनका कोई दावा नहीं है. न ही वो एस्टेट में से कोई शेयर मांग रही हैं. वो सिर्फ अपने बच्चों के फ्यूचर के बारे में सोच रही हैं.

करिश्मा और संजय का हो गया था तलाक

बता दें कि संजय और करिश्मा ने 2003 में शादी की थी. संजय की ये दूसरी शादी थी. उनकी शादी बहुत चर्चा में रही थी. हालांकि ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई. 2016 में उन्होंने तलाक ले लिया. करिश्मा कपूर ने संजय पर कई सारे आरोप लगाए थे. संजय और करिश्मा के दो बच्चे समायरा और कियान हैं. सोर्स ने बताया, ‘कियान और समायरा का संजय की प्रॉपर्टी में लीगल राइट है. बच्चों का जो हक बनता है वो उन्हें मिलेगा. करिश्मा का फोकस पूरी तरह उन पर ही है.’

संजय कपूर ने की तीन शादियां

संजय की बात करें तो उनकी पहली शादी डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ हुई थी. नंदिता से उन्हें कोई बच्चे नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने करिश्मा कपूर से शादी की. करिश्मा से उन्हें दो बच्चे हैं. करिश्मा के बाद उन्होंने प्रिया सचदेव के साथ शादी की. प्रिया सचदेव से संजय कपूर को एक बेटा है. उसका नाम अजारियस रखा है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ऑन-सेट यादों से बचपन की कहानियों तक: सोनी सब कलाकारों ने किसान दिवस पर साझा किए अपने अनुभव

मुंबई, दिसंबर 2025: एक ऐसे राष्ट्र में जहाँ जीवन की लय मौसम और मिट्टी के …