सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 04:12:55 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / ग्रामीणों ने गूगल मैप टीम को चोर समझ की मारपीट

ग्रामीणों ने गूगल मैप टीम को चोर समझ की मारपीट

Follow us on:

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में गूगल मैप (Google Maps) की सर्वे टीम से मारपीट का मामला सामने आया है. यहां गांव वालों ने उन्हें चोर समझकर रोका और फिर जमकर मार-पीट की. गांव में चोरों के कारण सभी परेशान थे. ऐसे में गूगल मैप की गाड़ी को लोगों ने चोरों की गाड़ी समझ लिया और टीम की पिटाई कर डाली.

इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बड़ी मुश्किल से गूगल मैप कर्मियों को बचाया और मामले में जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि महोलिया के ग्रामीणों ने गूगल मैप कर्मियों को चोर समझ लिया था. गांव में गूगल मैप का स्टाफ गाड़ी से सर्वे करने पहुंचा था. गांव वालों ने उन्हें रोककर सवाल किए तो संतोषजनक जवाब न पाकर गांव वाले भड़क गए और स्टाफ को पीट दिया.

जानकारी के अनुसार, मामला साढ़ थाना क्षेत्र के महोलिया गांव का है. बताया जा रहा है कि गूगल मैप कर्मी एक कार से गांव में सर्वे के लिए पहुंचे. गांव में लंबे समय से सभी चोरों से परेशान हैं. गांव वालों को गाड़ी चोरों की लगी. उन्होंने गूगल मैप स्टाफ की गाड़ी रोकी और उनसे पूछताछ की. युवकों के जवाब गांव वालों को संतोषजन नहीं लगे. गांव वालों ने देखा की युवक फोटो लेकर कहीं अपलोड कर रहे थे. इसी के बाद क्षेत्र में हो रही चोरियों से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टाफ को भी चोर समझकर पीट दिया.

गूगल के लिए करते हैं काम

मारपीट की घटना की जानकरी यूपी पुलिस को भी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों से गाड़ी और स्टाफ को छुड़ाया. पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और स्टाफ से पूछताछ की. पुलिस को युवकों के गूगल मैप के लिए काम करने की जानकारी मिली. पुलिस ने कर्मचारियों को भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित बाहर निकाला. युवक ने बताया कि वो टेक महिंद्रा कंपनी के लिए काम करते हैं, जो गूगल मैप के लिए प्रोजेक्ट कर रही है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए साढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट मामले में कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई गई

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को …