सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 09:14:33 PM
Breaking News
Home / व्यापार / अगस्त 2025 तक भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा (वित्त वर्ष 2025-26)

अगस्त 2025 तक भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा (वित्त वर्ष 2025-26)

Follow us on:

अगस्त 2025 तक भारत सरकार के मासिक खातों को समेकित करके रिपोर्ट प्रकाशित कर दी गई हैं। मुख्य अंश नीचे दिए गए हैं: –

भारत सरकार को अगस्त, 2025 तक 12,82,709 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संगत बजट अनुमान 2025-26 का 36.7 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं, जिसमें 8,10,407 करोड़ रुपये कर राजस्व (केंद्र को शुद्ध), 4,40,332 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 31,970 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियाँ शामिल हैं। इस अवधि में भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 5,30,148 करोड़ रुपये अंतरित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 74,431 करोड़ रुपये अधिक है।

भारत सरकार का कुल व्यय 18,80,862 करोड़ रुपये (तत्कालीन बजट अनुमान 2025-26 का 37.1 प्रतिशत) है, जिसमें से 14,49,283 करोड़ रुपये राजस्व खाते में और 4,31,579 करोड़ रुपये पूंजी खाते में हैं। कुल राजस्व व्यय में से 5,28,668 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान और 1,50,377 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के मद में हैं।

 

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

 

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के इक्विटी शेयर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर 12 दिसंबर 2025 को खुलेगा प्राइस बैंड ₹2,061 से ₹2,165 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया

* फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयर्स के फेस वैल्यू का 2,061 गुना और कैप प्राइस इक्विटी …