सोमवार, जनवरी 12 2026 | 09:29:25 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / संस्था ने ज्ञापन दे की कानपुर के सभी वार्डों में पिंक शौचालय निर्माण की मांग

संस्था ने ज्ञापन दे की कानपुर के सभी वार्डों में पिंक शौचालय निर्माण की मांग

Follow us on:

कानपुर.  बेटियों  और महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छता के मद्देनजर प्रतिभा शुक्ला बाल विकास, पुष्टाहार एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री से उनके किदवई नगर,संजय वन के निकट  स्थित कार्यालय जाकर शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान कानपुर नगर की  प्रदेश अध्यक्षा डॉ आरती द्विवेदी के नेतृत्व में, प्रदेश उपाध्यक्ष पीयूष मिश्रा और प्रदेश महामंत्री सोनाली त्रिवेदी मिशन पिंक शौचालय के अंतर्गत 110 वार्डों में पिंक शौचालय निर्माण के लिए प्रार्थना रुपी ज्ञापन देने गए। जहां पर  अन्य गंभीर विषयों पर भी चर्चा हुई जिसमे स्कूलों , कालेजों मे बेटी सुरक्षा शपथ अभियान, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सार्वजनिक जगहों पर पिंक शौचालय की गंभीरता, आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण अभियानों इत्यादि पर  संस्था के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। प्रदेश अध्यक्षा डॉ आरती द्विवेदी और प्रदेश महामंत्री सोनाली त्रिवेदी ने संस्थान कानपुर नगर में बेटियों और महिलाओं की  सुरक्षा, स्वच्छता हेतु समय समय पर सड़क पर उतर कर विभिन्न जागरुकता अभियानों के माध्यम से जिसमें मिशन पिंक शौचालय,मिशन शक्ति भी शामिल है संघर्षरत, प्रयत्नशील रहती है। संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों, जागरुकता अभियानों की सराहना करते हुए और भविष्य मे संस्था के जागरुकता अभियानों मे जुड़कर साथ देने का आश्वासन देते हुए मिशन पिंक शौचालय के लिए प्रतिभा शुक्ला ने अपना सहयोग देने की बात कही और प्रमुखता से पिंक शौचालय के निर्माण हेतु नगर निगम पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने की बात को गंभीरता से कहा है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर गिरी गाज: कानपुर मंडल में दो शिक्षक निलंबित, फोन बंद करना पड़ा भारी

कानपुर. कानपुर मंडल के अंतर्गत चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR) में लापरवाही बरतने वाले …