मंगलवार, दिसंबर 23 2025 | 12:48:01 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / गांदरबल में आईटीबीपी जवानों को लेने जा रही बस नदी में गिरी

गांदरबल में आईटीबीपी जवानों को लेने जा रही बस नदी में गिरी

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में एक बड़ा हादसा हुआ। एक बस जो ITBP जवानों को ले जाने के लिए जा रही थी, वह कुल्लान पुल से सिंध नदी में गिर गई। हादसे के बाद राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर SDRF गांदरबल और SDRF सब कंपोनेंट गुंड ने सिंध नदी के कुल्लान में खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक कुछ हथियार गायब हैं, तो कुछ को बरामद कर लिया गया है।

हादसे का वीडियो आया सामने

गांदरबल में हुए हादसे की जानकारी SDRF की तरफ से दी गई। हालांकि, अभी तक किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। हादसे के बाद खोज अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी तक कुछ जवानों के कुछ हथियारों को बरामद नहीं किया जा सका है। हादसे के बाद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें बचाव टीमों को देखा जा सकता है। रेस्क्यू टीम के सदस्य बस तक पहुंचकर उसके अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अभी तक किसी के जख्मी होने की जानकारी सामने नहीं आई है। अभी भी रेस्क्यू टीम अपना काम तेजी से कर रही है।

बस में जवान सवार नहीं थे

गंदेरबल के SSP खलील अहमद पोसवाल का इस मामले पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘आईटीबीपी की एक बस जवानों को ले जाने के लिए जा रही थी। वह बस नदी में गिर गई। ड्राइवर को मामूली चोटें आईं। बस में कोई जवान नहीं था। ड्राइवर की हालत स्थिर है।’

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के पोस्टर और साहित्य आदि बरामद किया

जम्मू. पुलिस ने वादी में आतंकी और अलगाववादी तंत्र के समूल नाश के अपने अभियान को …