रविवार, दिसंबर 14 2025 | 11:17:11 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / महाराष्ट्र में रद्द होंगे बांग्लादेशी घुसपैठियों के जन्म प्रमाण-पत्र

महाराष्ट्र में रद्द होंगे बांग्लादेशी घुसपैठियों के जन्म प्रमाण-पत्र

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर सख्त कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट से बन रही घुसपैठ अब नहीं चलेगी. सरकार ने अवैध बांग्‍लादेश‍ियों के बर्थ सर्टिफ‍िकेट रद्द करने का आदेश द‍िया है. राज्य के कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को बताया कि सरकार ने बांग्लादेशियों की पहचान और कार्रवाई के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित कर दी है. जो भी बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे महाराष्ट्र में रह रहे हैं, उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है. लेकिन सवाल यही है क‍ि इनके बर्थ सर्टिफ‍िकेट बने कैसे? सरकार ने सभी जिलों को आदेश दिया है कि 15 अगस्त तक सभी फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट की जांच पूरी की जाए और उन्हें तत्काल रद्द किया जाए. यानी अब बांग्लादेशियों के लिए महाराष्ट्र में छिपकर रहना आसान नहीं होगा. बावनकुले ने कहाअब तक जिन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा, उन पर भी शिकंजा कसने का समय आ गया है. अवैध दस्तावेज से मिली कोई भी सरकारी सुविधा अब नहीं मिलेगी.

फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट आखिर बने कैसे?

दरअसल, यह पूरा नेटवर्क स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत, दलालों की सेटिंग और कमजोर निगरानी पर टिका है. नगरपालिकाओं और पंचायत कार्यालयों में कुछ कर्मचारियों ने रिश्वत लेकर बिना जांच के सर्टिफिकेट जारी कर दिए. कई बार स्थानीय नेताओं के दबाव या सिफारिश पर भी यह हुआ. इन फर्जी नागरिकों ने पहले किराये के पते, फर्जी स्कूल दाखिले या आधार जैसी पहचान बनवाईं. फिर इन्हीं के सहारे जन्म प्रमाणपत्र हासिल कर लिए. इसके लिए स्थानीय एजेंटों का पूरा नेटवर्क काम करता है. कुछ मामलों में स्कूल रजिस्टर में झूठी जानकारी डालकर भी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाए गए. डिजिटल रजिस्ट्रेशन की कमी और दस्तावेजों की क्रॉस वेरिफिकेशन न होने से यह फर्जीवाड़ा आसानी से हुआ. अब सरकार की टास्क फोर्स हर सर्टिफिकेट की फील्ड वेरिफिकेशन के साथ जांच करेगी. जो भी अवैध या संदिग्ध पाए जाएंगे, उनके सर्टिफिकेट रद्द कर दिए जाएंगे और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस पर भी निशाना

बावनकुले ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद में ‘ऑपरेशन महादेव’ को लेकर कांग्रेस ने जो बयान दिए, वह सीधे-सीधे सेना और देश के खिलाफ खड़े होने जैसा है. उन्होंने कहा, देश ने जब आतंकियों पर कार्रवाई की, तो कांग्रेस ने सवाल उठाए. शायद कांग्रेस को डर है कि ऐसे ऑपरेशन चलते रहे तो वो खत्म हो जाएगी.

फडणवीस का पलटवार

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को ‘महादेव’ से भी नफरत होने लगी है. प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जो जानकारी दी, वह बिल्कुल साफ और तथ्यात्मक थी. कांग्रेस इस सच्चाई को स्वीकारने के बजाए उसे छिपाने की कोशिश कर रही है. अब तो कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बेनकाब हो गई है. दुख की बात यह है कि कांग्रेस नेता वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान के नेता इस्तेमाल करते हैं.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों के 4 जिलों को कवर करने वाली दो मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज रेल …