बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 06:51:42 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / कालकाजी मंदिर में सेवादार की पीट-पीटकर हत्या

कालकाजी मंदिर में सेवादार की पीट-पीटकर हत्या

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या का मामला राजनीतिक रंग ले चुका है। अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या दिल्ली में कोई भी सुरक्षित है। मंदिर में प्रसाद को लेकर हुए विवाद में दर्शन के लिए आए लोगों ने सेवादार की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बदमाशों के हाथ नहीं कांपे?

केजरीवाल ने इंटरनेट मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा है, “कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है? भाजपा के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं। क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं?”

एक हत्यारा पकड़ा गया

बता दें कि कालकाजी मंदिर में पीट-पीटकर एक सेवादार की हत्या का मामला शनिवार को सामने आया है। यहां दर्शन के लिए आए लोगों ने एक सेवादार की लाठियों और घूंसों से हमला कर हत्या कर दी। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनरी प्रसाद को लेकर उन लोगों के बीच बहस हुई थी। एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया। इस बीच लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी। इसके बाद आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया। अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के कारण 11वीं क्लास तक हाइब्रिड मोड और 50% वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार (13 दिसंबर) की सुबह प्रदूषण का स्तर बढ़ने …