कानपुर. कुर्मी परिवार समागम द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन पटेल चौक, सचान चौराहे पर किया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर एकता और सद्भावना का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत “रन फॉर यूनिटी” से हुई, जिसमें युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और समाज की एकता के प्रतीक के रूप में 150 किलो लड्डू का वितरण किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल जी के योगदान को नमन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आशीष सचान, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र सचान, एडवोकेट राजेन्द्र वर्मा, तथा अरविन्द सचान, बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सचान, पूर्व विधायक के के सचान वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंजनी कुमार वर्मा, प्रमोद सचान, आलोक सचान, नीतम सचान, हेमेंद्र सचान, दिलीप कुर्मी, राम प्रताप वर्मा, अनूप सचान, धीरू पटेल आदि उपस्थित रहे।
Matribhumisamachar


