
कमोडिटी वायदाओं में 15797.56 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 48715.97 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 12033.75 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 34870 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 64514.58 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 15797.56 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 48715.97 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का जनवरी वायदा 34870 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1094.51 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 12033.75 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 135299 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 135890 रुपये और नीचे में 135080 रुपये पर पहुंचकर, 135804 रुपये के पिछले बंद के सामने 114 रुपये या 0.08 फीसदी औंधकर 135690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-गिनी जनवरी वायदा 14 रुपये या 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 111950 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। गोल्ड-पेटल जनवरी वायदा 2 रुपये या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 13942 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। सोना-मिनी फरवरी वायदा सत्र के आरंभ में 135687 रुपये के भाव पर खूलकर, 135850 रुपये के दिन के उच्च और 135001 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 71 रुपये या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 135700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। गोल्ड-टेन जनवरी वायदा प्रति 10 ग्राम सत्र के आरंभ में 136411 रुपये के भाव पर खूलकर, 136886 रुपये के दिन के उच्च और 136140 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 136697 रुपये के पिछले बंद के सामने 43 रुपये या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 136740 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ।
चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा 235998 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 238911 रुपये और नीचे में 233850 रुपये पर पहुंचकर, 235873 रुपये के पिछले बंद के सामने 73 रुपये या 0.03 फीसदी गिरकर 235800 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 206 रुपये या 0.09 फीसदी औंधकर 237792 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 129 रुपये या 0.05 फीसदी गिरकर 237881 रुपये प्रति किलो हुआ।
मेटल वर्ग में 1789.87 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा जनवरी वायदा 1.5 रुपये या 0.12 फीसदी घटकर 1291 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। जबकि जस्ता जनवरी वायदा 10 पैसे या 0.03 फीसदी के सुधार के साथ 308.15 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। इसके सामने एल्यूमीनियम जनवरी वायदा 10 पैसे या 0.03 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 297.4 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा जनवरी वायदा 5 पैसे या 0.03 फीसदी की नरमी के साथ 182.7 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1963.11 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 5203 रुपये के भाव पर खूलकर, 5230 रुपये के दिन के उच्च और 5202 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 1 रुपये या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 5222 रुपये प्रति बैरल के भाव पर बंद हुआ। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी जनवरी वायदा 1 रुपये या 0.02 फीसदी औंधकर 5222 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इनके अलावा नैचुरल गैस जनवरी वायदा 333.2 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 335.6 रुपये और नीचे में 317.1 रुपये पर पहुंचकर, 329.5 रुपये के पिछले बंद के सामने बिना बदलाव के 329.5 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा। जबकि नैचुरल गैस-मिनी जनवरी वायदा 20 पैसे या 0.06 फीसदी की नरमी के साथ 329.6 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर बंद हुआ।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 1020 रुपये के भाव पर खूलकर, 2.9 रुपये या 0.29 फीसदी लुढ़ककर 1005.2 रुपये प्रति किलो बोला गया।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 6325.94 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 5707.81 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 1543.33 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 113.15 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 4.52 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 128.88 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 176.05 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1775.34 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 19019 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 88143 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 27538 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 415614 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 47090 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 17188 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 40887 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 104547 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 20739 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 39562 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 34801 पॉइंट पर खूलकर, 34899 के उच्च और 34765 के नीचले स्तर को छूकर, 19 पॉइंट बढ़कर 34870 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल जनवरी 5200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 1.9 रुपये की गिरावट के साथ 134.4 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 330 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 15 पैसे की नरमी के साथ 25.15 रुपये हुआ।
सोना जनवरी 140000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 12.5 रुपये की गिरावट के साथ 1508 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 260000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 8.5 रुपये की बढ़त के साथ 7800 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 19 पैसे के सुधार के साथ 72 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 320 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 42 पैसे की नरमी के साथ 8.4 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल जनवरी 5200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 50 पैसे के सुधार के साथ 118.3 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 330 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 25 पैसे की नरमी के साथ 25.5 रुपये हुआ।
सोना जनवरी 125000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 6 रुपये की बढ़त के साथ 342 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 200000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 290.5 रुपये की गिरावट के साथ 2847.5 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1150 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 28 पैसे के सुधार के साथ 10.89 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 24 पैसे की नरमी के साथ 7.79 रुपये हुआ।


Credit : Naimish Trivedi
Matribhumisamachar


