रविवार, जनवरी 04 2026 | 03:40:07 PM
Breaking News
Home / राज्य / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: सुकमा-बीजापुर मुठभेड़ में कमांडर मंगडू समेत 14 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: सुकमा-बीजापुर मुठभेड़ में कमांडर मंगडू समेत 14 नक्सली ढेर

Follow us on:

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों ने अब तक के सबसे बड़े अभियानों में से एक को अंजाम दिया है। सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती जंगलों में हुई एक भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में खूंखार नक्सली कमांडर मंगडू भी शामिल है, जिस पर शासन ने लाखों रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

मुठभेड़ का विवरण

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों को मिली एक सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और CRPF की संयुक्त टीम जब सुकमा-बीजापुर सीमा पर स्थित घने जंगलों की तलाशी ले रही थी, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया।

सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। कई घंटों तक चली इस गोलीबारी के बाद जब इलाके की सर्चिंग की गई, तो वहां से 14 नक्सलियों के शव बरामद हुए।

प्रमुख सफलता: कमांडर मंगडू का खात्मा

इस मुठभेड़ की सबसे बड़ी उपलब्धि नक्सली कमांडर मंगडू का मारा जाना माना जा रहा है। मंगडू इलाके में कई बड़ी नक्सली वारदातों, आईईडी धमाकों और सुरक्षाबलों पर हमलों का मास्टरमाइंड था। उसकी मौत को नक्सली संगठन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने आधुनिक हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं:

  • स्वचालित राइफल्स (AK-47 और SLR)

  • भारी मात्रा में गोला-बारूद

  • दैनिक उपयोग का सामान और नक्सली साहित्य

  • विस्फोटक और आईईडी बनाने की सामग्री

मुख्यमंत्री और गृह मंत्रालय की प्रतिक्रिया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस सफल ऑपरेशन के लिए जवानों के साहस की सराहना की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति जारी रहेगी और विकास कार्यों को अंतिम छोर तक पहुँचाने के लिए सुरक्षा बल प्रतिबद्ध हैं।

नोट: इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि छिपे हुए अन्य नक्सलियों की धरपकड़ की जा सके। घायलों और अन्य विवरणों की आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बस्तर: चमत्कारी इलाज का झांसा देकर मतांतरण का खेल, आदिवासी इलाकों में बढ़ती सक्रियता से तनाव

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दूरस्थ वनांचलों में ‘चमत्कारी इलाज’ और ‘प्रार्थना से चंगाई’ …