मंगलवार, जनवरी 06 2026 | 12:21:07 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / वेनेजुएला संकट: राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अमेरिकी गिरफ्त में, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ‘ट्रैवल एडवाइजरी’

वेनेजुएला संकट: राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अमेरिकी गिरफ्त में, भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ‘ट्रैवल एडवाइजरी’

Follow us on:

न्यूयॉर्क: दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में मचे भारी राजनीतिक घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिकी सेना द्वारा एक विशेष अभियान में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनके देश से गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया गया है। इस नाटकीय घटनाक्रम के बाद वेनेजुएला में तनाव चरम पर है, जिसे देखते हुए भारत सरकार ने वहां रहने वाले और वहां जाने की योजना बना रहे अपने नागरिकों के लिए सख्त चेतावनी जारी की है।

न्यूयॉर्क लाए गए मादुरो, ड्रग तस्करी के हैं आरोप

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को शनिवार तड़के काराकास (Caracas) में एक सैन्य हमले के दौरान हिरासत में लिया गया। उन्हें न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन डिटेंशन सेंटर ले जाया गया है। मादुरो पर अमेरिका में ‘नार्को-टेररिज्म’ (नशीली दवाओं के आतंकवाद) और मादक पदार्थों की तस्करी के गंभीर आरोप हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस अभियान की पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका तब तक वेनेजुएला का प्रशासन संभालेगा जब तक वहां सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण नहीं हो जाता।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ता तनाव

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला में ‘नेशनल इमरजेंसी’ घोषित कर दी गई है। जहां अमेरिका इसे कानून की जीत बता रहा है, वहीं रूस और चीन जैसे देशों ने इस कार्रवाई को संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान मामदानी ने भी इस सैन्य कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे ‘युद्ध का कृत्य’ करार दिया है।

भारत सरकार की सलाह: ‘गैर-जरूरी यात्रा से बचें’

वेनेजुएला में पैदा हुए असुरक्षा के माहौल और गृहयुद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक आपातकालीन ‘ट्रैवल एडवाइजरी’ जारी की है।

  • यात्रा प्रतिबंध: भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे वेनेजुएला की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचें

  • सतर्कता का निर्देश: वहां मौजूद भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी आवाजाही को सीमित करने के लिए कहा गया है।

  • दूतावास के संपर्क में रहें: काराकास स्थित भारतीय दूतावास ने नागरिकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी की है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके।

भारतीय दूतावास, काराकास (वेनेजुएला) – आपातकालीन संपर्क

  • आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर: +58 412 210 4814 (कॉल और व्हाट्सएप के लिए)

  • अतिरिक्त हेल्पलाइन: +58 212 285 7887

  • ईमेल पता: [email protected] या [email protected]

  • सोशल मीडिया (X/Twitter): @IndiaInVzla (ताजा अपडेट्स के लिए)

दूतावास ने भारतीय नागरिकों को निम्नलिखित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है:

  1. पंजीकरण (Registration): जो भी भारतीय नागरिक वेनेजुएला में रह रहे हैं, वे तुरंत दूतावास की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराएं ताकि संकट के समय उनसे संपर्क किया जा सके।

  2. दस्तावेज सुरक्षित रखें: अपने पासपोर्ट, वीजा और पहचान पत्रों की स्कैन की हुई कॉपियां अपने फोन और ईमेल पर सुरक्षित रखें।

  3. भीड़भाड़ से दूर रहें: राजनीतिक रैलियों, विरोध प्रदर्शनों और सैन्य जमावड़े वाले क्षेत्रों से पूरी तरह दूर रहें।

  4. राशन और दवाएं: स्थानीय बाजारों में संभावित कमी को देखते हुए कुछ दिनों के लिए जरूरी राशन और दवाओं का स्टॉक अपने पास रखने की सलाह दी गई है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

धमाकेदार कॉमेडी और फेंटेसी का तड़का: फिल्म ‘सास बहू और यमराज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज!

मुंबई: बॉलीवुड में पारिवारिक ड्रामे तो बहुत देखे गए हैं, लेकिन जब इस ड्रामे में …