मंगलवार, जनवरी 06 2026 | 08:16:24 PM
Breaking News
Home / खेल / मुस्तफिजुर रहमान विवाद: बांग्लादेश सरकार ने IPL के प्रसारण पर लगाया अनिश्चितकालीन प्रतिबंध

मुस्तफिजुर रहमान विवाद: बांग्लादेश सरकार ने IPL के प्रसारण पर लगाया अनिश्चितकालीन प्रतिबंध

Follow us on:

ढाका.भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेटिया और कूटनीतिक संबंधों में कड़वाहट उस समय और बढ़ गई, जब सोमवार, 5 जनवरी 2026 को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण और प्रचार पर तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया।

विवाद की मुख्य वजह

यह विवाद तब शुरू हुआ जब BCCI के निर्देश पर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। मुस्तफिजुर को हाल ही में हुई नीलामी में KKR ने 9.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा था।

BCCI ने इस फैसले के पीछे बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदुओं) के खिलाफ हो रही हिंसा और दोनों देशों के बीच उपजे तनावपूर्ण हालातों का हवाला दिया है।

सरकार का आधिकारिक बयान

बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है:

“BCCI द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को बिना किसी तार्किक कारण के टीम से बाहर करने के फैसले ने बांग्लादेश के लोगों को दुखी और आक्रोशित किया है। जनहित और राष्ट्रीय भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, आईपीएल से संबंधित सभी प्रसारणों और विज्ञापनों पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती है।”

कूटनीतिक तनाव और टी20 वर्ल्ड कप पर असर

यह केवल प्रसारण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके दूरगामी परिणाम दिख रहे हैं:

  • टी20 वर्ल्ड कप से इनकार: बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया है और ICC से मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है।

  • द्विपक्षीय संबंधों में गिरावट: राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से दोनों देशों के संबंधों में जो खटास आई थी, वह अब खेलों के मैदान तक पहुंच चुकी है।

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका

बांग्लादेश में आईपीएल की भारी लोकप्रियता है। इस प्रतिबंध के बाद वहां के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी अब अपनी पसंदीदा लीग का लुत्फ टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं उठा पाएंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो भविष्य में होने वाली द्विपक्षीय सीरीज पर भी संकट के बादल मंडरा सकते हैं।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बड़ा फैसला: BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से किया रिलीज

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के आगामी सीजन से पहले एक बड़ा घटनाक्रम सामने …