
कमोडिटी वायदाओं में 37662.66 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 100430.71 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 31337.63 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 35730 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 138118.31 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 37662.66 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 100430.71 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का जनवरी वायदा 35730 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 2115.13 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 31337.63 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 136300 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 138200 रुपये और नीचे में 136300 रुपये पर पहुंचकर, 135761 रुपये के पिछले बंद के सामने 1994 रुपये या 1.47 फीसदी की तेजी के संग 137755 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा। गोल्ड-गिनी जनवरी वायदा 810 रुपये या 0.72 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 112830 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-पेटल जनवरी वायदा 112 रुपये या 0.8 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 14107 रुपये प्रति 1 ग्राम पर आ गया। सोना-मिनी जनवरी वायदा 135590 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 137497 रुपये और नीचे में 133864 रुपये पर पहुंचकर, 1998 रुपये या 1.5 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 135495 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-टेन जनवरी वायदा प्रति 10 ग्राम 138340 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 138787 रुपये और नीचे में 137502 रुपये पर पहुंचकर, 136777 रुपये के पिछले बंद के सामने 1573 रुपये या 1.15 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 138350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा 244000 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 249900 रुपये और नीचे में 241223 रुपये पर पहुंचकर, 236316 रुपये के पिछले बंद के सामने 7283 रुपये या 3.08 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 243599 रुपये प्रति किलो पर आ गया। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 6778 रुपये या 2.84 फीसदी बढ़कर 245563 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 6714 रुपये या 2.81 फीसदी की बढ़त के साथ 245561 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था।
मेटल वर्ग में 3972.00 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा जनवरी वायदा 16.9 रुपये या 1.31 फीसदी बढ़कर 1304 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि जस्ता जनवरी वायदा 2.65 रुपये या 0.86 फीसदी की मजबूती के साथ 309.25 रुपये प्रति किलो बोला गया। इसके सामने एल्यूमीनियम जनवरी वायदा 2.05 रुपये या 0.68 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 304.8 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा जनवरी वायदा 1.2 रुपये या 0.66 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 184.1 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2432.55 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल जनवरी वायदा 5175 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 5206 रुपये और नीचे में 5101 रुपये पर पहुंचकर, 47 रुपये या 0.91 फीसदी बढ़कर 5202 रुपये प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी जनवरी वायदा 45 रुपये या 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 5202 रुपये प्रति बैरल बोला गया। इनके अलावा नैचुरल गैस जनवरी वायदा 327.6 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 327.6 रुपये और नीचे में 311.6 रुपये पर पहुंचकर, 332.8 रुपये के पिछले बंद के सामने 16.5 रुपये या 4.96 फीसदी औंधकर 316.3 रुपये प्रति एमएमबीटीयू पर आ गया। जबकि नैचुरल गैस-मिनी जनवरी वायदा 16.8 रुपये या 5.05 फीसदी लुढ़ककर 316.2 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 1017.7 रुपये के भाव पर खूलकर, 31.4 रुपये या 3.01 फीसदी गिरकर 1010.5 रुपये प्रति किलो हुआ।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 16216.36 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 15121.27 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 3368.47 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 326.56 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 33.97 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 240.34 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 642.17 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1779.98 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 7.43 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 0.26 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 19012 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 73446 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 27746 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 414453 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 45316 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 16940 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 40061 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 103902 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 21768 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 42507 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स जनवरी वायदा 35650 पॉइंट पर खूलकर, 36026 के उच्च और 35351 के नीचले स्तर को छूकर, 558 पॉइंट बढ़कर 35730 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल जनवरी 5200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 15.9 रुपये की बढ़त के साथ 110.5 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 320 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 10.45 रुपये की गिरावट के साथ 20.05 रुपये हुआ।
सोना जनवरी 140000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 526.5 रुपये की बढ़त के साथ 1850 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 260000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1730.5 रुपये की बढ़त के साथ 9004 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 2.87 रुपये की बढ़त के साथ 62.99 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 310 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.18 रुपये की बढ़त के साथ 11.7 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल जनवरी 5200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 31.7 रुपये की गिरावट के साथ 111.4 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 310 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 4.6 रुपये की बढ़त के साथ 18.05 रुपये हुआ।
सोना जनवरी 130000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 340 रुपये की गिरावट के साथ 498 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 190000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 148 रुपये की गिरावट के साथ 1032.5 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 7.22 रुपये की गिरावट के साथ 13.39 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 1.59 रुपये की गिरावट के साथ 6.1 रुपये हुआ।


Credit : Naimish Trivedi
Matribhumisamachar


