नई दिल्ली. भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट, विजय हजारे ट्रॉफी का ग्रुप चरण समाप्त हो चुका है। अपने-अपने ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब खिताब की जंग नॉकआउट चरण में प्रवेश कर चुकी है, जहाँ हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना होगा।
क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें
लीग स्टेज के प्रदर्शन के आधार पर निम्नलिखित टीमों ने अंतिम-8 में जगह बनाई है:
-
मुंबई
-
तमिलनाडु
-
कर्नाटक
-
हरियाणा
-
बड़ौदा
-
राजस्थान
-
बंगाल
-
महाराष्ट्र
नॉकआउट मुकाबलों का शेड्यूल
टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच 12 जनवरी से शुरू होंगे। सभी मैच नॉकआउट प्रारूप में खेले जाएंगे:
-
क्वार्टर फाइनल: 12 और 13 जनवरी
-
सेमीफाइनल: 15 और 16 जनवरी
-
फाइनल: 18 जनवरी
प्रमुख दावेदार और प्रदर्शन
इस बार टूर्नामेंट में मुंबई और तमिलनाडु का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मुंबई की बल्लेबाजी ने लीग स्टेज में खूब रन बरसाए हैं, वहीं तमिलनाडु के स्पिनर्स ने विपक्षी टीमों को काफी परेशान किया है। पिछली बार की विजेता टीम हरियाणा भी अपने खिताब को बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
मैच का स्थान: नॉकआउट के सभी मुकाबले राजकोट के विभिन्न मैदानों पर खेले जाने की संभावना है (आधिकारिक पुष्टि के अनुसार)।
Matribhumisamachar


