सोमवार, जनवरी 19 2026 | 12:52:32 AM
Breaking News
Home / व्यापार / बाजार बुलेटिन: 5 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीदों से बाजार में लौटी रौनक

बाजार बुलेटिन: 5 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीदों से बाजार में लौटी रौनक

Follow us on:

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार ने आज एक नाटकीय रिकवरी दिखाते हुए पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट के सिलसिले को खत्म कर दिया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक निचले स्तरों से शानदार रिकवरी करते हुए हरे निशान पर बंद हुए।

सेंसेक्स और निफ्टी: निचले स्तरों से 1000 अंकों का उछाल

आज सुबह बाजार में भारी दबाव देखा गया और सेंसेक्स 82,861 के निचले स्तर तक गिर गया था। हालांकि, दोपहर के सत्र में तेज खरीदारी (Bargain Hunting) के चलते बाजार ने करीब 1,000 अंकों की रिकवरी की।

  • BSE Sensex: 301.93 अंक (0.36%) की बढ़त के साथ 83,878.17 पर बंद।

  • NSE Nifty 50: 106.95 अंक (0.42%) चढ़कर 25,790.25 के स्तर पर पहुंचा।

रिकवरी का मुख्य कारण: भारत-अमेरिका व्यापारिक संबंध

बाजार में आई इस तेजी के पीछे सबसे बड़ा ट्रिगर अमेरिका के नए राजदूत सेर्जियो गोर का बयान रहा। उन्होंने संकेत दिया कि दोनों देश व्यापारिक समझौते (Trade Deal) पर सक्रिय रूप से चर्चा कर रहे हैं और वार्ता का अगला दौर मंगलवार को होने वाला है। इस खबर ने वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारतीय निवेशकों का मनोबल बढ़ाया।

दिग्गज शेयरों का प्रदर्शन: टाटा स्टील और SBI चमके

आज मेटल और बैंकिंग शेयरों ने बाजार को सबसे ज्यादा सहारा दिया।

  • टॉप गेनर्स: टाटा स्टील (2.7%), एशियन पेंट्स (2.5%), ट्रेंट (2.1%), और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)।

  • टॉप लूजर्स: दूसरी ओर आईटी दिग्गज इन्फोसिस और ऑटो सेक्टर से टाटा मोटर्स में करीब 1% की गिरावट दर्ज की गई।

TCS के Q3 नतीजे: राजस्व में 4.9% की वृद्धि

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। कंपनी ने 4.9% की राजस्व वृद्धि दर्ज की है। इसके साथ ही TCS ने ₹76 प्रति शेयर के कुल लाभांश (Dividend) की घोषणा की, जिसमें ₹66 का विशेष डिविडेंड शामिल है। हालांकि आईटी इंडेक्स आज थोड़ा सुस्त रहा, लेकिन TCS के आंकड़ों ने गिरावट को थामने में मदद की।

स्मॉलकैप और मिडकैप में दिखा दबाव

मुख्य सूचकांकों के विपरीत, व्यापक बाजार (Broad Market) में आज मुनाफावसूली हावी रही। स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7% और मिडकैप इंडेक्स 0.4% गिरकर बंद हुए, जो दर्शाता है कि खुदरा निवेशक अभी भी छोटे शेयरों में सावधानी बरत रहे हैं।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

Amazon Republic Day Sale 2026: iPhone 17 Pro से लेकर बजट स्मार्टफोन्स तक, देखें बेस्ट डील्स की लिस्ट

मुंबई. टेक जगत में हलचल तेज है क्योंकि Realme 16 5G के स्पेसिफिकेशन लीक हो …