मंगलवार, जनवरी 20 2026 | 10:19:19 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / ‘शौर्य वाटिका’ में दिखेगी भारतीय नौसेना की ताकत: TU-142 और सी किंग हेलीकॉप्टर होंगे मुख्य आकर्षण

‘शौर्य वाटिका’ में दिखेगी भारतीय नौसेना की ताकत: TU-142 और सी किंग हेलीकॉप्टर होंगे मुख्य आकर्षण

Follow us on:

लखनऊ. सीजी सिटी (एकना स्टेडियम के पास) में बन रहा ‘नौसेना शौर्य संग्रहालय’ उत्तर भारत का अपनी तरह का पहला मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स होगा। यह न केवल नौसेना की ताकत का प्रतीक होगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर एक नया सितारा भी बनेगा।

मुख्य आकर्षण और सुविधाएं:

  • INS गोमती (F-21): यह इस संग्रहालय का मुख्य केंद्र (Centerpiece) है। 34 वर्षों तक देश की सेवा करने वाला यह स्वदेशी मिसाइल फ्रिगेट अब पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।

  • युद्धक विमान और हेलीकॉप्टर: संग्रहालय की ‘शौर्य वाटिका’ में TU-142 (समुद्री निगरानी विमान) और सी किंग (SK-42B) हेलीकॉप्टर प्रदर्शित किए जाएंगे, जिन्हें तमिलनाडु के आईएनएस राजाली से लाया जा रहा है।

  • अत्याधुनिक अनुभव: यहाँ पर्यटकों के लिए 7D थिएटर, वॉरशिप सिमुलेटर और एयरक्राफ्ट कैरियर लैंडिंग सिमुलेटर जैसी सुविधाएं होंगी, जहाँ आप वर्चुअली विमान उड़ाने का अनुभव ले सकेंगे।

  • डिजिटल गैलरी: नौसेना के इतिहास, ऑपरेशंस और छत्रपति शिवाजी महाराज की नौसैनिक विरासत को डिजिटल माध्यम से दिखाया जाएगा।

उद्घाटन की संभावित तारीख:

परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया निर्देशों के अनुसार, इसे 2026 के अंत तक पूरी तरह से तैयार कर जनता के लिए खोलने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में लॉजिस्टिक और निर्माण कार्य अंतिम चरणों की ओर बढ़ रहे हैं।

पर्यटकों के लिए खास जानकारी (Table):

विशेषता विवरण
स्थान सीजी सिटी (CG City), एकना स्टेडियम के पास, लखनऊ
प्रमुख प्रदर्शनी INS गोमती, TU-142 एयरक्राफ्ट, SK-42B हेलीकॉप्टर
तकनीकी आकर्षण 7D थिएटर, लैंडिंग सिमुलेटर, डिजिटल वाटर शो
प्रवेश की स्थिति निर्माणाधीन (संभावित उद्घाटन – 2026 अंत)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अकबरपुर का नया नाम ‘लोहिया नगर’: अंबेडकर नगर में योगी सरकार का बड़ा फैसला, जानें क्यों बदला गया नाम?

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनभावनाओं और महापुरुषों के सम्मान को आधार बनाते …