नई दिल्ली. संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (AGS) और राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सक्रिय और वांटेड शूटर प्रदीप शर्मा उर्फ गोलू (23) को दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से गिरफ्तार किया है।
4 करोड़ की रंगदारी और फायरिंग का मामला
गिरफ्तार आरोपी प्रदीप उर्फ गोलू राजस्थान के गंगानगर में एक बड़े व्यापारी से 4 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और उसके घर पर फायरिंग करने के मामले में वांछित था।
-
घटना का विवरण: मार्च 2025 में गैंग ने व्यापारी को धमकी दी थी। पैसे न देने पर मई 2025 में गोलू ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी के आवास पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं।
-
हथियारों की सप्लाई: जमानत पर बाहर आने के बाद भी गोलू सुधरा नहीं और वह गैंग के अन्य सदस्यों को अवैध हथियार और कारतूस मुहैया कराने का मुख्य जरिया (Source) बन गया था।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
डीसीपी क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में एंटी-गैंगस्टर स्क्वॉड (AGS) को सूचना मिली थी कि गोलू दिल्ली के उत्तम नगर में छिपा हुआ है। राजस्थान पुलिस के साथ तालमेल बिठाकर जाल बिछाया गया और उसे अवैध हथियारों के साथ दबोच लिया गया। पुलिस अब उससे गैंग के अन्य नेटवर्क और भविष्य की साजिशों के बारे में पूछताछ कर रही है।
Matribhumisamachar


