गुरुवार, जनवरी 22 2026 | 11:12:20 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / गुड़ के लड्डू बनाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जानें नरम लड्डू बनाने का राज

गुड़ के लड्डू बनाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जानें नरम लड्डू बनाने का राज

Follow us on:

सर्दियों के मौसम में गुड़ के लड्डू न केवल स्वाद बल्कि सेहत का भी खजाना होते हैं। लेकिन अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनके लड्डू या तो बहुत सख्त (कड़क) हो जाते हैं या फिर बांधते समय बिखरने लगते हैं। सर्दियों में तिल, सोंठ या ड्राई फ्रूट्स के साथ गुड़ के लड्डू बनाना भारतीय घरों की परंपरा है। गुड़ आयरन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, लेकिन इसे पकाते समय थोड़ी सी चूक पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है। अगर आपके लड्डू भी हलवाई जैसे नरम और दानेदार नहीं बनते, तो आप जरूर ये 5 गलतियां कर रहे होंगे:

1. गुड़ की चाशनी को ज्यादा देर तक पकाना

सबसे आम गलती गुड़ को बहुत ज्यादा देर तक खौलाना है। अगर आप गुड़ की चाशनी को ‘हार्ड बॉल’ कंसिस्टेंसी तक पका देते हैं, तो लड्डू ठंडे होने के बाद पत्थर जैसे सख्त हो जाते हैं।

  • सही तरीका: जैसे ही गुड़ पिघल जाए और उसमें झाग आने लगे, तुरंत गैस बंद कर दें। चाशनी को चेक करने के लिए पानी में एक बूंद डालें; अगर वह खिंच रही है (Soft) तो वह परफेक्ट है।

2. सीधे तेज आंच पर गुड़ गरम करना

गुड़ बहुत जल्दी जल जाता है। तेज आंच पर गुड़ पिघलाने से उसमें कड़वाहट आ जाती है और लड्डू का रंग काला पड़ जाता है।

  • सही तरीका: हमेशा धीमी आंच (Low Flame) पर गुड़ पिघलाएं। गुड़ को छोटे टुकड़ों में तोड़कर ही कढ़ाई में डालें ताकि वह समान रूप से पिघले।

3. मिश्रण को बहुत ज्यादा ठंडा होने देना

कई लोग हाथ जलने के डर से मिश्रण के पूरी तरह ठंडा होने का इंतजार करते हैं। गुड़ ठंडा होते ही जमने लगता है, जिससे लड्डू बंधते नहीं और बिखरने लगते हैं।

  • सही तरीका: जब मिश्रण छूने लायक हल्का गर्म (Lukewarm) हो, तभी हथेलियों पर थोड़ा घी या पानी लगाकर लड्डू बांधना शुरू करें।

4. सामग्री और गुड़ का गलत अनुपात

लड्डू के बिखरने या बहुत ज्यादा मीठा होने का कारण अनुपात (Ratio) का सही न होना है। अगर आप तिल या मेवे के मुकाबले गुड़ बहुत कम डालेंगे, तो बाइंडिंग नहीं होगी।

  • सही तरीका: सामान्य तौर पर 1 किलो सामग्री (तिल/आटा/मेवा) के लिए 700-800 ग्राम गुड़ का इस्तेमाल करना चाहिए।

5. घी का इस्तेमाल न करना

लोग अक्सर गुड़ के लड्डू में घी डालना भूल जाते हैं या कम डालते हैं। घी न केवल स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह गुड़ की चाशनी को ‘लुब्रिकेशन’ देता है जिससे लड्डू अंदर से नरम रहते हैं।

प्रो-टिप (Pro-Tip)

अगर आपके लड्डू सख्त हो गए हैं, तो उन्हें एक एयरटाइट डिब्बे में एक टुकड़ा रोटी के साथ रख दें। रोटी की नमी से लड्डू थोड़े नरम हो जाएंगे।

सही तरीका: गुड़ पिघलाते समय उसमें एक से दो चम्मच शुद्ध देसी घी जरूर डालें। इससे लड्डुओं में चमक भी आती है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अखंड भारत का मानचित्र दर्शाते हुए चित्र

वीर सावरकर का अखंड भारत: एक राष्ट्र, एक संस्कृति और अटूट संकल्प

विनायक दामोदर सावरकर, जिन्हें दुनिया ‘वीर सावरकर’ के नाम से जानती है, केवल एक क्रांतिकारी …