रविवार, जनवरी 25 2026 | 11:57:54 AM
Breaking News
Home / खेल / खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026: लेह में बर्फ पर खिलाड़ियों का जलवा, जानें क्यों खास है इस बार का आयोजन

खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026: लेह में बर्फ पर खिलाड़ियों का जलवा, जानें क्यों खास है इस बार का आयोजन

Follow us on:

लेह. लद्दाख में 20 जनवरी 2026 से ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ (KIWG) के छठे संस्करण के पहले चरण का भव्य आगाज़ हो गया है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने नवांग दोरजे स्टोबदान (NDS) स्टेडियम में इन खेलों का औपचारिक उद्घाटन किया।

❄️ खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026: मुख्य बिंदु

  • अवधि: 20 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक।

  • प्रतिभागी: 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1000 से अधिक खिलाड़ी, कोच और अधिकारी।

  • वेन्यू (Venues): लेह के NDS स्टेडियम, लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर (फयांग) का आर्मी रिंक और जमी हुई गुपुख झील (Gupukh Pond)

  • नया आकर्षण: इस साल पहली बार ओलंपिक स्पर्धा ‘फिगर स्केटिंग’ को शामिल किया गया है।

प्रतिभागियों का विवरण (शीर्ष टीमें)

राज्य/UT खिलाड़ियों की संख्या
हरियाणा 62
हिमाचल प्रदेश 55
लद्दाख (मेजबान) 52

⛸️ खेलों का रोमांच और चुनौतियाँ

लद्दाख में आयोजित यह चरण मुख्य रूप से आइस हॉकी और स्केटिंग (स्पीड स्केटिंग, शॉर्ट ट्रैक और फिगर स्केटिंग) पर केंद्रित है। कुल 17 स्वर्ण पदक दांव पर हैं, जिनमें से 15 पदक अकेले स्केटिंग स्पर्धाओं के लिए हैं।

कठिन परिस्थितियाँ: लेह की अत्यधिक ऊंचाई, शून्य से नीचे तापमान और कम ऑक्सीजन स्तर एथलीटों की शारीरिक और मानसिक क्षमता की असली परीक्षा लेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि ये खेल हमारे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कठिन परिस्थितियों में खेलने के लिए तैयार करने का एक बेहतरीन मंच हैं।

🚀 शीतकालीन खेलों में भारत की बढ़ती ‘धमक’

भारत अब केवल क्रिकेट या कबड्डी तक सीमित नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में शीतकालीन खेलों (Winter Sports) में भारत का ग्राफ तेज़ी से बढ़ा है:

  1. बुनियादी ढांचे का विकास: गुलमर्ग और लेह जैसे क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आइस रिंक और स्की स्लोप तैयार किए गए हैं। सरकार ने 2025-26 के खेल बजट में खेलो इंडिया के लिए ₹1,000 करोड़ का प्रावधान किया है।

  2. अंतरराष्ट्रीय कोटा: भारतीय अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान ने हाल ही में ‘मिलानो कॉर्टिना 2026’ विंटर ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर इतिहास रच दिया है।

  3. एशियाई स्तर पर प्रदर्शन: पिछले साल चीन के हार्विन में हुए एशियाई विंटर गेम्स में भारत ने अपना अब तक का सबसे बड़ा दल (59 एथलीट) भेजा था, जहाँ तारा प्रसाद ने फिगर स्केटिंग में 8वां स्थान प्राप्त कर भारत की उपस्थिति दर्ज कराई थी।

 

यह भी पढ़ें : 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में RSS की भागीदारी: जवाहरलाल नेहरू के निमंत्रण की पूरी कहानी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

'डॉक्टर' हिटमैन रोहित शर्मा

अब कहिए ‘डॉक्टर’ हिटमैन: रोहित शर्मा को मानद डॉक्टरेट की उपाधि, क्रिकेट के मैदान से शिक्षा के मंच तक का सफर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ अब आधिकारिक तौर पर ‘डॉक्टर’ बन गए हैं। टीम …