
क्रूड ऑयल वायदा 52 रुपये बढ़ाः कमोडिटी वायदाओं में 109544.87 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 318366.24 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 92871.21 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 43501 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 427918.3 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 109544.87 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 318366.24 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का जनवरी वायदा 43501 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 9974.46 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 92871.21 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा सत्र के आरंभ में 151575 रुपये के भाव पर खूलकर, 158339 रुपये के दिन के उच्च और 151575 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 150565 रुपये के पिछले बंद के सामने 7115 रुपये या 4.73 फीसदी की मजबूती के साथ 157680 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। गोल्ड-गिनी जनवरी वायदा 9444 रुपये या 7.68 फीसदी की तेजी के संग 132401 रुपये प्रति 8 ग्राम हुआ। गोल्ड-पेटल जनवरी वायदा 1300 रुपये या 8.44 फीसदी की तेजी के संग 16706 रुपये प्रति 1 ग्राम हुआ। सोना-मिनी फरवरी वायदा सत्र के आरंभ में 151400 रुपये के भाव पर खूलकर, 158780 रुपये के दिन के उच्च और 151400 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 7442 रुपये या 4.95 फीसदी की तेजी के संग 157926 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ। गोल्ड-टेन जनवरी वायदा प्रति 10 ग्राम सत्र के आरंभ में 152034 रुपये के भाव पर खूलकर, 159500 रुपये के दिन के उच्च और 152034 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 151113 रुपये के पिछले बंद के सामने 8013 रुपये या 5.3 फीसदी की तेजी के संग 159126 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ।
चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा 322566 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 335521 रुपये और नीचे में 320007 रुपये पर पहुंचकर, 323672 रुपये के पिछले बंद के सामने 9104 रुपये या 2.81 फीसदी की तेजी के संग 332776 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 9510 रुपये या 2.91 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 336111 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 9551 रुपये या 2.92 फीसदी की तेजी के संग 336169 रुपये प्रति किलो हुआ।
मेटल वर्ग में 4741.59 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा जनवरी वायदा 16.85 रुपये या 1.31 फीसदी की तेजी के संग 1302.5 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि जस्ता जनवरी वायदा 3.15 रुपये या 1.01 फीसदी बढ़कर 314.5 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके सामने एल्यूमीनियम जनवरी वायदा 1.95 रुपये या 0.62 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 316.7 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा जनवरी वायदा 2.9 रुपये या 1.53 फीसदी की तेजी के संग 192.85 रुपये प्रति किलो हुआ।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 11526.18 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल फरवरी वायदा 5480 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 5576 रुपये और नीचे में 5455 रुपये पर पहुंचकर, 52 रुपये या 0.94 फीसदी बढ़कर 5569 रुपये प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी फरवरी वायदा 52 रुपये या 0.94 फीसदी की मजबूती के साथ 5569 रुपये प्रति बैरल बोला गया। इनके अलावा नैचुरल गैस जनवरी वायदा 356 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 445.7 रुपये और नीचे में 355.2 रुपये पर पहुंचकर, 351 रुपये के पिछले बंद के सामने 72.1 रुपये या 20.54 फीसदी की तेजी के संग 423.1 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा। जबकि नैचुरल गैस-मिनी जनवरी वायदा 71.7 रुपये या 20.41 फीसदी की तेजी के संग 423 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 971 रुपये के भाव पर खूलकर, 60 पैसे या 0.06 फीसदी चढ़कर 959 रुपये प्रति किलो हुआ।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 61047.54 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 31823.68 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 3910.23 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 434.73 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 61.53 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 329.30 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 767.37 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 10748.45 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 11.28 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 20015 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 83096 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 28173 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 447351 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 51783 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 14417 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 38740 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 104274 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 17279 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 33303 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 42400 पॉइंट पर खूलकर, 43999 के उच्च और 42400 के नीचले स्तर को छूकर, 1777 पॉइंट बढ़कर 43501 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल फरवरी 5500 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 29.2 रुपये की बढ़त के साथ 281.1 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 500 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 8.6 रुपये की बढ़त के साथ 8.8 रुपये हुआ।
सोना जनवरी 150000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 5694.5 रुपये की बढ़त के साथ 8356 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 320000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 4859.5 रुपये की बढ़त के साथ 21500.5 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 6.98 रुपये की बढ़त के साथ 15.59 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 320 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 18 पैसे के सुधार के साथ 1.2 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल फरवरी 5500 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 12.6 रुपये की गिरावट के साथ 225.8 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 400 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 35.35 रुपये की गिरावट के साथ 16.6 रुपये हुआ।
सोना जनवरी 150000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 1311 रुपये की गिरावट के साथ 770 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 320000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 4249 रुपये की गिरावट के साथ 8496.5 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1280 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 6.49 रुपये की गिरावट के साथ 4.08 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 51 पैसे की नरमी के साथ 0.2 रुपये हुआ।


Credit : Naimish Trivedi
Matribhumisamachar


