बुधवार, जनवरी 28 2026 | 05:56:32 PM
Breaking News
Home / व्यापार / वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026: एलन मस्क का बड़ा दावा— “अगले 5 साल में संपूर्ण मानवता से ज्यादा स्मार्ट होगा AI”

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026: एलन मस्क का बड़ा दावा— “अगले 5 साल में संपूर्ण मानवता से ज्यादा स्मार्ट होगा AI”

Follow us on:

एलन मस्क वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 में AI पर भाषण देते हुए।

दावोस. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेक दिग्गज एलन मस्क ने एक बार फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ (WEF) 2026 में मस्क ने भविष्यवाणी की है कि AI बहुत जल्द किसी एक इंसान ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानव जाति की सामूहिक बुद्धिमत्ता को पीछे छोड़ देगा।

भविष्यवाणी के मुख्य बिंदु:

ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक के साथ एक विशेष चर्चा के दौरान मस्क ने AI के विकास की एक स्पष्ट टाइमलाइन साझा की:

  • 2026 तक: मस्क के अनुसार, इस साल के अंत तक या अधिकतम 2027 तक AI किसी भी एक सबसे बुद्धिमान इंसान से ज्यादा समझदार हो जाएगा।

  • 2031 तक: अगले 5 वर्षों के भीतर, AI की क्षमता दुनिया के सभी इंसानों की कुल बुद्धिमत्ता (Collective Intelligence) से अधिक हो जाएगी।

  • ह्यूमनॉइड रोबोट्स: मस्क ने बताया कि टेस्ला का ‘ऑप्टिमस’ रोबोट अब फैक्ट्रियों में साधारण काम करने लगा है और अगले साल के अंत तक इसे आम जनता के लिए बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जा सकता है।

“इंसानों से ज्यादा होंगे रोबोट”

मस्क ने एक ऐसे भविष्य की तस्वीर पेश की जहाँ रोबोट्स की संख्या इंसानों से अधिक होगी। उन्होंने कहा, “हम इतने रोबोट और AI बनाएंगे कि वे मानवीय जरूरतों को पूरी तरह संतृप्त (Saturate) कर देंगे। एक समय ऐसा आएगा जब रोबोट्स से मांगने के लिए आपके पास कुछ बचेगा ही नहीं।” उन्होंने भविष्यवाणी की कि ये रोबोट केवल फैक्ट्रियों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि बुजुर्गों की देखभाल, बच्चों की निगरानी और घर के दैनिक कार्यों में भी हाथ बटाएंगे।

विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा: बिजली का संकट

मस्क ने चेतावनी दी कि AI के रास्ते में अब तकनीक नहीं, बल्कि ऊर्जा (Electricity) सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि AI चिप्स जितनी तेजी से बन रहे हैं, उतनी तेजी से उन्हें चलाने के लिए बिजली पैदा नहीं हो पा रही है। इस समस्या के समाधान के रूप में उन्होंने अंतरिक्ष में सोलर-पावर्ड AI डेटा सेंटर बनाने का सुझाव दिया, क्योंकि अंतरिक्ष में ऊर्जा की कोई कमी नहीं है।

संपादकीय टिप्पणी: क्या मस्क की भविष्यवाणी सच होगी?

एलन मस्क अपनी महत्वाकांक्षी टाइमलाइन के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी उन्होंने ‘फुल सेल्फ-ड्राइविंग’ और ‘मार्स मिशन’ को लेकर ऐसी भविष्यवाणियाँ की थीं, जो समय पर पूरी नहीं हुईं। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि जिस गति से लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (जैसे ChatGPT, Grok और Gemini) विकसित हो रहे हैं, मस्क का यह दावा पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बंधन बैंक ने स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट के लिए मासिक एवरेज बैलेंस घटाया

• एमएबी 5,000 रुपए से घटाकर 2,000 रुपए • प्रोडक्ट के लाभ और सुविधाएँ यथावत …