रविवार, जनवरी 25 2026 | 05:07:11 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / पीएम मोदी का युवाओं को बड़ा तोहफा: 18वें रोजगार मेले में 61,000 को मिली सरकारी नौकरी, जानें पूरी डिटेल

पीएम मोदी का युवाओं को बड़ा तोहफा: 18वें रोजगार मेले में 61,000 को मिली सरकारी नौकरी, जानें पूरी डिटेल

Follow us on:

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरण का दृश्य।

नई दिल्ली. साल 2026 के पहले बड़े सरकारी नियुक्ति अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ’18वें रोजगार मेले’ के माध्यम से 61,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) सौंपे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश भर के 45 केंद्रों पर आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए इसे विकसित भारत के संकल्प की ओर एक बड़ा कदम बताया।

🌸 “2026: खुशियों का नया बसंत”

प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं और उनके परिवारों को बधाई देते हुए एक प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने कहा, “साल 2026 आपके जीवन में नई खुशियों का बसंत लेकर आया है। आज मिली यह जिम्मेदारी केवल एक आजीविका नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में आपकी भागीदारी का प्रमाण पत्र है।” उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी सीखने की प्रक्रिया को कभी रुकने न दें और ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ मॉड्यूल का लाभ उठाएं।

📊 नियुक्ति प्रक्रिया और विभाग

आज के मेले में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां दी गई हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

  • रेलवे मंत्रालय: सबसे अधिक नियुक्तियां ग्रुप-सी और तकनीकी पदों पर।

  • गृह मंत्रालय: अर्धसैनिक बलों (CRPF, BSF, CISF) में हजारों युवाओं की भर्ती।

  • डाक विभाग और राजस्व विभाग: प्रशासनिक और क्षेत्रीय पदों पर चयन।

  • वित्तीय सेवाएं: बैंकों और बीमा कंपनियों में नए अधिकारियों की तैनाती।

🚀 ‘रोजगार मेला’ मिशन का अब तक का सफर

प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2022 में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य के साथ इस मिशन की शुरुआत की थी।

  1. पारदर्शिता: पीएम ने जोर दिया कि आज भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। “भर्ती माफिया” का दौर खत्म हो चुका है और अब ‘सिफारिश’ नहीं बल्कि ‘योग्यता’ (Merit) ही एकमात्र पैमाना है।

  2. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल: आवेदन से लेकर नियुक्ति पत्र मिलने तक की प्रक्रिया अब डिजिटल और तेज हो गई है।

  3. युवा शक्ति का उदय: पिछले 18 रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों युवाओं को सीधे केंद्र सरकार से जोड़ा जा चुका है।

🛠️ विकसित भारत @ 2047 का विजन

संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अभूतपूर्व अवसर बन रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, स्टार्टअप और डिजिटल इकोनॉमी के क्षेत्र में हो रहा निवेश सीधे तौर पर युवाओं के लिए नए द्वार खोल रहा है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत को समझने के लिए संस्कृत भाषा को भी समझना होगा – भय्याजी जोशी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस संघ शताब्दी वर्ष