गुरुवार, जनवरी 29 2026 | 06:20:17 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / “जब मैं स्क्रीन पर डॉक्टर का स्क्रब पहनती हूँ, तो ऐसा लगता है कि मैं अपने माता-पिता के सपने को अपने तरीके से सम्मान दे रही हूँ”: सृष्टि सिंह, यादें, सोनी सब

“जब मैं स्क्रीन पर डॉक्टर का स्क्रब पहनती हूँ, तो ऐसा लगता है कि मैं अपने माता-पिता के सपने को अपने तरीके से सम्मान दे रही हूँ”: सृष्टि सिंह, यादें, सोनी सब

Follow us on:

मुंबई, जनवरी 2026: सोनी सब अपना आने वाला मेडिकल ड्रामा ‘हुई गुम यादें- एक डॉक्टर, दो जिंदगियां’ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक ऐसी कहानी है, जो जिंदगी के दूसरे मौकों को दिखाती है। यह शो डॉ. देव (इकबाल खान) की असाधारण यात्रा को दिखाता है। वह एक ऐसा आदमी है, जिसकी दुनिया रातों-रात बदल जाती है, जब याददाश्त खोने के कारण वह अपनी पहचान, रिश्तों, भावनाओं और उन फैसलों को फिर से खोजता है, जिन्होंने उसे बनाया है।

इस दुनिया के केंद्र में वाणी है, जिसका किरदार एक्ट्रेस सृष्टि सिंह ने निभाया है। वह एक ऐसी महिला है, जिसे जिंदगी के मुश्किल सबकों ने गढ़ा है। वाणी मजबूत, आत्मनिर्भर और भावनात्मक रूप से खुद को बचाने वाली है, जिसने कम उम्र में ही सीख लिया है कि भावनाओं से पहले जिंदगी बचाना जरूरी है। सृष्टि के लिए, वाणी सिर्फ एक किरदार नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा रोल है, जिसका उनसे व्यक्तिगत रूप से जुड़ाव है। एक समय बायोलॉजी की स्टूडेंट रही और जिसने डेंटल बीडीएस भी क्लियर किया था, स्क्रीन पर एक युवा रेजिडेंट डॉक्टर का किरदार निभाना उनके माता-पिता के उन्हें डॉक्टर बनते देखने के सपने को सम्मान देने जैसा लगता है।

इस रोल को व्यक्तिगत रूप से इतना खास बनाने के बारे में बात करते हुए सृष्टि सिंह बताती हैं, “मेरे माता-पिता हमेशा से चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूँ और जो बात इस सफर को और भी खास बनाती है, वह यह है कि मैंने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दिया था और मुझे डेंटल- बीडीएस डिग्री हासिल करने का मौका मिला था। जिंदगी आखिरकार मुझे एक्टिंग की तरफ ले गई, लेकिन मेरे मन का एक हिस्सा हमेशा चाहता था कि मैं कुछ ऐसा करूँ, जिससे मेरे माता-पिता का सपना सच हो जाए। जब मैं स्क्रीन पर वह स्क्रब पहनती हूँ, तो मुझे लगता है कि मैं उनके उस सपने को अपने तरीके से सम्मान दे रही हूँ। वाणी के सफर में कदम रखना मेरे लिए बहुत भावनात्मक क्षण है, क्योंकि वह भी ऐसी ही लड़की है, जिसे मजबूती, महत्वाकांक्षा और सिद्धांतों ने गढ़ा है। उसके ज़रिए, मुझे एक डॉक्टर की ज़िंदगी जीने का अनुभव मिलता है, एक ऐसी जिंदगी जिसे चुनने के मैं एक बार करीब आ गई थी, और यही बात इस रोल को अविश्वसनीय रूप से पर्सनल बनाती है।”

‘हुई गुम यादें – एक डॉक्टर, दो जिंदगियां’ देखने के लिए ट्यून करें, सोनी सब पर जल्द ही

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एकता कौल ने सोनी सब के ‘यादें’ में अपने रोल के बारे में कहा: “सृष्टि का चरित्र निभाना मुझे एकदम सही लगा, क्योंकि वह मजबूत, समझदार और बहुत इमोशनल महिला है”

  मुंबई, जनवरी 2026: भारत के लीडिंग सामान्य मनोरंजन चैनल्स में से एक, सोनी सब, …