भोपाल (मा.स.स.). साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर भाजपा की पार्टी लाइन से लग बयान दिया है. इस बार उन्होंने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए ट्वीट किया कि ‘सच कहना अगर बगावत है, तो समझो हम बागी हैं. ‘
साध्वी प्रज्ञा ने आरोप लगाया कि ये विधर्मी कुछ भी कर सकते हैं. हमारे हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने के लिए फिल्मे बनाते हैं. यदि कोई इनके बारे में बोल दे तो उपद्रव करते हैं. इन्हीं विधर्मियों ने कमलेश तिवारी की हत्या कर दी थी. यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि नूपुर शर्मा भी आरोप लगा चुकी हैं कि उनको मारने की धमकियां उन्हें मिल रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को सुरक्षा दी है.
Matribhumisamachar


